13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर से लखनऊ का सफर हुआ आसान, केवल साढ़े तीन घंटे में तय करें सफर; जानें डिटेल्स

गोरखपुर क्षेत्र में बन रहे लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। इसकी मदद से अब आप कुछ ही घंटों में लखनऊ से गोरखपुर का सफर तय कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Riya Chaube

Nov 04, 2023

new_link_expressway.jpg

गोरखपुर क्षेत्र में बन रहे लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे का 80% काम पूरा हो चुका है, और इसे दिसंबर में अनौपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।

बढ़ेगी टोल प्लाजा की संख्या
इस एक्सप्रेस-वे के साथ गोरखपुर क्षेत्र में टोल प्लाजा का संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इनमें से पांच टोल प्लाजा गोरखपुर के बॉर्डर में होंगे, जिनमें शहर की ओर से आने वाले वाहनों को भगवानपुर में जीरो बाईपास के पास टोल प्लाजा जमा करना पड़ेगा। इससे स्थानीय क्षेत्र को जोड़ने वाले सर्विस लेन पर बने चार अन्य टोल प्लाजा होंगे।


यह भी पढ़ें: यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट

लखनऊ की दूरी में कमी
विकास अथॉरिटी UPDA के मुताबिक, इस एक्सप्रेस-वे के साथ गोरखपुर से लखनऊ की दूरी कम समय में होगी। इससे लोगों को लखनऊ पहुंचने में 3:30 घंटे से 4 घंटे की दूरी होगी। इसके बावजूद, दूरी में थोड़ी वृद्धि होगी, लेकिन इससे भी काफी बचत होगी।

यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास की जंग का पड़ रहा यूपी के कारोबार पर असर,सर्राफा व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान

शुरू होने की संभावना
जनवरी 2024 में इस एक्सप्रेस-वे का आधिकारिक शुभारंभ होने की संभावना है, लेकिन सुरक्षा जांच के बाद यह औपचारिक रूप से होगा। इसके साथ ही, गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर तक इस लिंक में लगभग 5 टोल प्लाजा स्थापित किए जाएंगे।