22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी प्रसाद मौर्या ने बहुत पहले ही छोड़ दिया था ‘नीले’ रंग का मोह

सूत्रों की माने तो आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बांटे जा रहे टिकटों को लेकर स्वामी प्रसाद और मायावती के बीच अनबन चल रही थी।

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Jun 22, 2016

swami prasad maurya

swami prasad maurya

लखनऊ।
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी छोड़ दी है। इसकी आधिकारिक घोषणा आज हो पाई है लेकिन इसके कयास तभी से लग रहे थे, जब कुछ दिनों पहले स्वामी प्रसाद ने अपने घर की पुताई नीले रंग के बजाय दूसरे रंग से करवाई थी। तभी से सत्ता के गलियारों में ये खबर तेजी से उड़ी थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य कभी भी बीएसपी छोड़ सकते हैं। इस आशंका को बल तब मिला जब बीती 19 जून को 2017 विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी की अहम बैठक में स्वामी प्रसाद नहीं पहुंचे थे।


सूत्रों की माने तो आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बांटे जा रहे टिकटों को लेकर स्वामी प्रसाद और मायावती के बीच अनबन चल रही थी।

सपा में जाने के साफ संकेत
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव और आजम खान से मुलाकात की है। जिसके बाद सपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने मौर्या को बधाई दी। सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हो सकते हैं। साथ ही साथ यूपी सरकार में मंत्री बन सकते हैं। आने वाली 27 तारीख को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में स्वामी प्रसाद यूपी सरकार में मंत्री पद ग्रहण कर सकते हैं।

यूपी चुनावों के चलते अहम

उनके इस्तीफा देने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। 2017 के चुनावों को देखते हुए उनके इस निर्णय को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह दलितों के बड़े नेता माने जाते हैं।

मायावती ने कहा, पार्टी नहीं छोड़ते तो हम निकाल देते
इस बीच मायावती ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य मुलायम सिंह यादव के साथ लोकदल में थे। अगर वह पार्टी नहीं छोड़ते तो हम निकाल देते। उन्होंने 2012 में पार्टी छोड़ने की बात कही थी। वे अपने बेटे-बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे। उन्होंने पहले भी पार्टी से बेटा-बेटी को टिकट दिलवाया भी था। दोनों हार गए। बीएसपी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी नहीं है।

कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। एक समय उन्हें बसपा सुप्रीमो मायावती के खास सिपहसालारों में शुमार किया जाता था और वे यूपी की मायावती सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा की हार के बाद मायावती के साथ मौर्य के संबंधों में खटास आती गई। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने मौर्य को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था। उनकी जगह रामअचल राजभर को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।


ये भी पढ़ें

image