
एपुुरा गांव का है मामला
घटना बिसौली तहसील क्षेत्र के एपुरा गांव का है। गांव के पास मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। मिट्टी खोदी गई है। हाई-वे के आसपास कई गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर था, आज एपुरा गांव निवासी फुरकान पुत्र तस्वर अली और यामीन पुत्र शफी अपने खेतों पर धान की रूपाई करने जा रहे थे।
गड्ढे में डूब गए बच्चे
उसी दौरान हाईवे के लिए बनाई जा रही पुलिया के पास जाकर फिसल गए और गड्डे में डूब गए। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और फिर गड्ढे से दोनों बच्चों को 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया। डॉक्टर के पास दोनों को ले जाने के बाद डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चे मृत घोषित कर दिए गए।
पहले ही एक बच्चे की हो चुकी मौत
एसडीएम विसौली विजय मिश्रा ने घटना को लेकर बताया कि दोनों शव को कब्जे में ले लिया गया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया। पहले भी एक बच्चे की मौत हुई,जिसमें लापरवाही देखने को मिला। ठेकेदार के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
01 Jul 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
