24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा के पीछे-पीछे जा रही थी बेटियां, घर पहुची दोनों की लाश

मालगाड़ी की चपेट में आके दोनों की मौत,घर में मचा कोहराम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Rastogi

Jan 30, 2016

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पिता के ही सामने उसकी दो बच्चियों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ जो वो भुलाए नहीं भूल पाएगा। दोनों बच्चियां ट्रेन की तेज रफ्तार की चपेट में आ गई और इससे पहले कि पिता कुछ समझ पाता, दोनों लड़कियां मौत की नींद सो चुकी थीं। दोनों बच्चियों का शव लेकर जब पिता घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

फतेहपुर जिले के हरसिंगपुर गाँव का रहने वाला ननकु अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। अपने पिता को जाता देख दोनों बच्चियां नैंसी तीन वर्ष और नैना चार वर्ष उनके पीछे-पीछे चल दीं, लेकिन न ही पिता और न ही घर का कोई और सदस्य ये देख पाया। बच्चियां के पीछे आने की खबर से अंजान पिता जैसे ही से कुछ ही दूर रेलवे लाइन क्रॉस कर आगे बढ़े वैसे ही तेज़ गति से आती माल गाडी उन दोनों बच्चियों को रौंदती हुई आगे निकल गई।

चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पीछे मुड़ा पिता-

बच्चियों की आवाज सुन पिता ने पलट कर देखा तब तक ट्रेन गुजर चुकी थी और दोनों बच्चियां खून से लथपथ हालत में पड़ी थी जिसे देख पिता के होश उड़ गए। ननकू को इस बात की खबर तक ही नहीं थी कि उसकी बेटियां भी उसके पीछे आ रही थी। इस घटना के बाद मृतक बच्चियों के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

..तो शायद बच जाती बच्चियां-

अक्सर घर से जब कोई बाहर जाता है तो घर के छोटे बच्चे उसको देख कर उसे फॉलो करना शुरु कर देते हैं। इस घटना में भी यही हुआ। अगर बच्चों को पिता के पीछे जाता घर का कोई भी सदस्य देख लेता तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती और दोनों बच्चियों की जान बच जाती।