फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पिता के ही सामने उसकी दो बच्चियों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ जो वो भुलाए नहीं भूल पाएगा। दोनों बच्चियां ट्रेन की तेज रफ्तार की चपेट में आ गई और इससे पहले कि पिता कुछ समझ पाता, दोनों लड़कियां मौत की नींद सो चुकी थीं। दोनों बच्चियों का शव लेकर जब पिता घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।