14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एटीएम से गायब हो जाएंगे 2000 के नोट, इन नोटों से ही चलाना होगा काम, शुरू हुई बड़ी तैयारी

सूत्रों की मानें तो 2000 के नए नोट की छपाई अब पूरी तरह बंद है, हालांकि घोषित तौर पर अभी इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 29, 2018

two thousand 2000 note

आरबीआई ने दिये यह निर्देश

लखनऊ. बाजार से जल्द ही 2000 रुपयों के नोट के गायब होने वाले हैं। एटीएम में भी 2000 रुपये के नोट की जगह 500, 200 और 100 के नोट ही निकलेंगे। इसकी वजह बड़े नोटों की जमाखोरी को बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, अगले चार माह तक 50 फीसदी एटीएम बूथों सिर्फ 200 रुपये के नोट ही निकाले जा सकेंगे।

नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से बचने के लिए आरबीआई ने तेजी से 2000 रुपए के नोटों की छपाई की थी। इससे बाजार में कैश की किल्लत तो खत्म हुई, लेकिन लोगों की तिजोरी में पहुंचे 2000 के नोट दोबारा बैंकों में वापस नहीं आए। अब आरबीआई भी बड़े नोटों के जमाखोरी की बात मान रहा है। इसे देखते हुए 2000 रुपये की कीमत के नोटों की छपाई काफी कम दी गई है। सूत्रों की मानें तो 2000 के नए नोट की छपाई अब पूरी तरह बंद है। हालांकि, घोषित तौर पर अभी इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

आरबीआई ने दिये यह निर्देश
आरबीआई का पूरा फोकस 200 रुपये के नोटों पर है। आने वाले दिनों में बाजार में 200 के नोट का चलन बढ़ेगा। 50 फीसदी एटीएम से भी सिर्फ 200 के नोट ही निकलेंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है। आरबीआई के कानपुर स्थित ऑफिस में पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा 200 रुपए नोटों की खेप उतरी है। साथ ही आरबीआई का निर्देश है कि ग्राहकों को 500 की एक गड्डी देने की जगह 200 की दो और 100 की एक गड्डी दी जाये।