25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने कराया वैक्सीनेशन

वैक्सीन से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 28, 2021

प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करना है।

प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करना है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने अपना वैक्सीनेशन करा कर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए संदेश दिया। बताते चलें कि ठाकुर मयंक प्रताप सिंह की कोरोना वारियर के रूप में भी अहम भूमिका रही है। शुरुआती दौर से लेकर लगातार एक स्वास्थ्य कर्मी होने के नाते उन्होंने अपने कर्मचारी बातों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 जाचो में भी अपनी जबरदस्त भूमिका निभाई साथ ही आज अपना वैक्सीनेशन करा कर सभी कर्मचारियों को एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

सरकार के कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश के समस्त जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर सभी अधीक्षक तक कर्मचारियों के हित में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने साथ ही साथ अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉ संजीव यादव एवम् अधीक्षक डॉ राजीव चंदेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा रामपुर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

देश के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सहयोग करने एवं अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम को विश्व में सबसे बेहतर बताया एवम् यह भी बताया कि किसी भी अफवाह एवं डर की आवश्यकता नहीं है। यह पूरी तरह सेफ है। अतः आप सभी कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग करना है एवं प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करना है।