9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Haldwani violence:सपा नेता के भाई सहित 35 दंगाइयों पर यूएपीए की कार्रवाई

हल्द्वानी में हिंसा भड़काने वालों पर पुलिस का लगातार शिकंजा सकता जा रहा है। अब पुलिस ने सपा नेता के भाई और मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के बेटे सहित 35 दंगाइयों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 28, 2024

many_vehicles_were_also_burnt_in_haldwani_riots.jpg

हल्द्वानी दंगे में तमाम वाहन भी फूंक दिए गए थे

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते आठ फरवरी को नजूल भूमि पर बनी मजार और मदरसे को ध्वस्त करने के दौरान हिंसा भड़क गई थी। दंगाइयों ने पथराव और पेट्रोल बम से हमला कर ढाई सौ से अधिक पुलिस कर्मियों, निगम कर्मियों को घायल कर दिया था। साथ ही पुलिस थाना और सौ से अधिक गाड़ियां भी फूंक डाली थी। इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड अब्दुल मलिक सहित पांच हजार दंगाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। अब पुलिस दंगाइयों पर शिकंजा कसने लगी है। पूलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद सिद्दीकी और मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद समेत 35 के खिलाफ यूएपीए की कार्रवाई की।

पुलिस ने अब्दुल मोईद, अरशद अय्यूब, महबूब आलम, असलम चौधरी, जुनैद, निजाम, महबूब उर्फ माकू, शहजाद उर्फ कनफड़ा उर्फ ठेकेदार, शहनवाज, अब्दुल माजिद, साजिद, मोहम्मद नईम, शकील, जीशान परवेज, जावेद सिद्दीकी, अहमद, इसरार अली, शानू उर्फ राजा, रहीस उर्फ बिट्टू, अबू तसलीम, भोला उर्फ सोहेल, सोहेब, सलीम पाशा, शकील अहमद अंसारी, जिया उर्ररहमान, मोकिन अहमद सैफी, शारिक सिद्दीकी, दानिश मलिक, मोहम्मद शुएब, वसीम सिद्दीकी, तस्लीम कुरैशी, मोहम्मद अनस, मोहम्मद समीर उर्फ चांद, जावेद कुरैशी, अयाज अहमद और रहीस अहमद के खिलाफ यूएपीए की कार्रवाई की है।

फरार मोईद जल्द हो सकता है गिरफ्तार

हलद्वानी दंगे के मामले में मास्टर माइंड अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद अब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। उसे मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया गया है। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए कई राज्यों में दबिश दे रही है।इधर, पुलिस ने अब्दुल मलिक को रिमांड में लेकर उससे कई राज उगलवा लिए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब्दुल मोईद भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है।