
Ujjwala yojana: केंद्र सरकार ने बुधवार यानी 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना यानी PMUYE के लाभार्थियों को सब्सिडी मिलेगी। 300 रुपए तक सब्सिडी मिलेगी। अब 200 रुपए के बजाए 300 रुपए सब्सिडी मिलेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मोदी कैबिनेट ने इससे पहले रक्षा बंधन पर गैस सिलेंडर की सब्सिडी में इजाफा किया था। अब ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की गई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपये और सस्ता हो गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बातया कि14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर अभी आम लोगों को 903 रुपये में मिलता है। उज्ज्वला योजना के तहत यही सिलेंडर 700 रुपये में मिलता था। अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उन्हें रसोई गैस सिलेंडर अब 600 रुपए में ही मिल जाएगा।
कैसे उठाएं योजना का लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में की थी। योजना के लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है। ग्रामीण और वंचित परिवारों को LPG गैस सिलेंडर देकर मोदी सरकार करोड़ों लोगों को लाभान्वित कर रही है।
Updated on:
04 Oct 2023 06:34 pm
Published on:
04 Oct 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
