18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी ने निकाली भर्तियां, जानें कब है लास्ट डेट

उत्तराखंड में यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी ने बंपर सरकारी भर्तियां निकाली हैं। बाकायदा लोक सेवा आयोग की व्यवस्थाधिकारी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती प्रकिया जल्द शुरू होने जा रही है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 20, 2024

uksssc.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

सरकारी नौकरी के सपने संजोये हुए बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। युवाओं के लिए राज्य में यूकेपीएससी और यूकेएसएससी ने दो भर्तियां निकाली हैं। बाकायदा राज्य लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य उपभोक्ता विवाद और प्रतितोष आयोग की भर्ती के लिए 22 जनवरी से आवेदन प्रकिया शुरू हो जाएगी। शेष जानकारी इनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इससे युवाओं में खुशी और उम्मीदों का माहौल है।

इस भर्ती के लिए नौ फरवरी तक करें आवेदन

लोक सेवा आयोग ने डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, राज्य संपत्ति विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी व व्यवस्थापक के 13 पदों पर भर्ती निकाली है। नौ फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। लिहाजा युवाओं को जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी, ताकि अंतिम डेट से पहले आवेदन पत्र जमा हो सके।

विभिन्न कैटेगिरी में इतना शुल्क
इन पदों में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 172.30 रुपये, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को 82.30 रुपये और शारीरिक दिव्यांग को 22.30 रुपये शुल्क जमा करना होगा। हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।


इस भर्ती के लिए 11 फरवरी तक करें आवेदन
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, जिला उपभोक्ता परितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य मिलाकर कुल 13 पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। इसके लिए 22 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद 13 से 15 फरवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। मार्च में ये भर्ती परीक्षा संभावित है। आवेदन के लिए 300 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

आबकारी इंसपेक्टर भर्ती की परीक्षा 30 से

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आबकारी इंसपेक्टर और उप कारापाल पद के लिए शारीरिक मानक परीक्षा 30 और 31 जनवरी व एक फरवरी को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार में होगी। इसके प्रवेश पत्र 24 जनवरी को जारी होंगे।