22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Recruitments:UKSSSC ने निकाली 4873 पदों पर भर्तियां, देखें परीक्षा शेड्यूल

Recruitment exam calendar released:सरकारी नौकरी का सपना संजोए लोगों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 4873 पदों पर परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अलावा समूह ग के अपर निजी सचिव के तीन, वैयक्तिक सहायक के 249, डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन, और वैयक्तिक सहायक के दो सहित कुल 257 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Sep 18, 2024

UKSSSC-has-released-the-calendar-of-recruitment-examination-for-4873-posts

यूकेएसएसएससी ने 4873 पदों पर भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है

Recruitment exam calendar released:सरकारी नौकरी का सपना संजोए लोगों के लिए उत्तराखंड से बड़ी खबर है। यूकेएसएसएससी ने राज्य में 4873 पदों पर परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पूर्व में जारी विज्ञप्ति और विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचनों के आधार पर नया भर्ती शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत पुलिस विभाग में आरक्षी के दो हजार पदों पर एक फरवरी 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा और 15 जून 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, मेट, कार्यप्रवेक्षक, राजस्व सहायक, नलकूप, चालक के 1150 पदों पर 19 जनवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार परीक्षक के 24 पदों के लिए 21 अक्तूबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी।

इन 679 पदों पर भी होगी भर्ती

उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में वाहन चालक, वैयक्तिक सहायक आदि के 679 पदों पर 25 नवंबर, आठ दिसंबर, 18 दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी। संस्कृति विभाग में प्रवक्ता के 18 पदों पर 29 दिसंबर को जनजातीय कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षक के 21 पदों पर 23 फरवरी 2025, सहकारिता विभाग में सहायक विकास अधिकारी के 38 पदों पर 9 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

वन दरोगा के 200 पद

विभिन्न विभागों में लाइब्रेरी साइंस योग्यता के छह पदों पर 23 मार्च 2025 वन दरोगा के 200 पदों पर बीस अप्रैल 2025 स्नातक अर्हता के तीस पदों पर 25 मई 2025 सहायक लेखाकार के 26 पदों पर 6 जुलाई 2025 वन आरक्षी के छह सौ पदों पर अगले साल और विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 21 पदों पर 24 अगस्त 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में विशेष तकनीकी अर्हता के साठ पदों पर एक से दस दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य में विभिन्न विभागों में समूह ग के 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करेगा। रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री, व्हाट्स ऐप नंबर और ई मेल आईडी जारी की गई है। मंगलवार देर शाम को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के तहत अपर निजी सचिव के तीन रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के तहत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखंड सूचना आयोग के तहत आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-दो के दो रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन होगा।