28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST का खौफ कम होगा, कोई धमकाए तो यहां बताएं

Central Government ने व्यापारियों के लिए Helpline Number जारी किया है। सभी राज्यों के GST Head Office से कहा है कि समस्त बाजारों और दुकानों तक यह नंबर मुहैया कराया जाए |

2 min read
Google source verification

image

Alok Pandey

Jul 09, 2017

GST HELPLINE

GST HELPLINE

लखनऊ. GST (Goods and Service tax) हौव्वा बन गया है। कैसे Billing करें, कैसे Input Credit बनाएं, कैसे पुराने सामान की बिक्री-बिलिंग करनी चाहिए। ऐसे तमाम सवालों के बीच Tax Inspector की हरकत को लेकर व्यापारी खौफजदां हैं। दिल में डर दुबका है कि तनिक भी चूक होने पर इंस्पेक्टर या विभाग के कर्मचारी धमकाने लगेंगे। यह भी आशंका है कि जीएसटी का खौफ दिखाकर कोई भी परेशान करेगा। ऐसी तमाम आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने व्यापारियों के लिए Helpline Number जारी किया है। सभी राज्यों के जीएसटी मुख्यालय (पुराना नाम- Central Excise and Custom Duty Department) से कहा है कि समस्त बाजारों और दुकानों तक यह नंबर मुहैया कराया जाए, ताकि किसी दुकान पर किसी अनधिकृत अधिकारी के पहुंचने पर उसकी Complaint दर्ज करना मुमकिन रहे।

एक कॉल पर Delhi से व्यापारी को मिलेगी सहायता

Lucknow स्थित GST Department के अधिकारी एबी दुबे के मुताबिक, केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 011- 23370115 जारी करते हुए राज्य मुख्यालयों को आदेश जारी किया है कि किसी व्यापारी से अनधिकृत सवाल-जवाब करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई 24 घंटे के भीतर होनी चाहिए। Finance Ministry ने यह कदम ऐसी खबरों के बाद उठाया है, जिसके मुताबिक Lucknow- Kanpur में कुछ लोगों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर दुकानदारों को धमकाया था।

छोटे व्यापारियों की मदद करेगा मोबाइल एप

GST (Goods and Service tax) लॉन्च करने के बाद अब केंद्र सरकार आम लोगों और व्यापारियों को इसके बारे में सही जानकारी देने में लगी है। इसी नाते Mobile App जारी किया गया है। इस एप के जरिए किसी भी चीज पर लगने वाले जीएसटी की सही जानकारी मिलेगी। फिलहाल यह App Google Android Store में उपलब्ध है और जल्द ही इसे ISO व Windows के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसे Android Play Store में जीएसटी रेट फाइंडर लिखकर खोज सकते हैं।

एप का इस्तेमाल ऐसे करना होगा

एप को Download करने के बाद जैसे ही इसे खोलेंगे, कुल तीन ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें पहला ऑप्शन Tax on Goods का है, जिसमें शून्य से लेकर 28 प्रतिशत GST List है। इसमें आप जिस भी कैटेगरी में जाएंगे आपको प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी, जिन पर Tax लगा है। उदाहरण के तौर पर यदि आप जानना चाहते हैं कि किन चीजों पर सरकार शून्य प्रतिशत GST लगाया है तो गुड्स एट जीरे परसेंट पर क्लिक करना होगा। अगले ही पल पूरी लिस्ट सामने होगी। ऐसा ही दूसरा ऑप्शन Service Tax Rate का दिया गया है। तीसरा ऑप्शन इंफॉर्मेशन का है जिस पर क्लिक करते ही आप GST Website के पेज पर चले जाएंगे जहां और भी जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें सर्च का ऑप्शन भी दिया गया है जिसकी मदद से आप सीधे चीजों को सर्च कर जीएसटी रेट देख सकते हैं।