
File Photo- योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी
लखनऊ. यूपी सरकार (Yogi Adityanath Government) की 430 करोड़ की डिमांड को केंद्र सरकार (Narendra Modi Sarkar) ने खारिज कर दिया है। केंद्रीय स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme) और प्रसाद योजना (Prasad Scheme) के तहत प्रदेश सरकार ने 10 नये प्रोजेक्ट्स पर स्वीकृति मांगी थी। इसके लिए सूबे के पर्यटन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Chaudhary) और यूपी टूरिज्म के महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने एक प्रजेंटेशन तैयार किया था, जिसके तहत केंद्र सरकार से 430 करोड़ रुपयों की मांग की गई थी। प्रजेंटेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने राज्य सरकार को लंबित प्रोजेक्ट्स को निपटाने की सलाह दी है।
प्रजेंटेशन से पहले यूपी के पर्यटन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और यूपी टूरिज्म (UP Tourism) के महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ दिन भर चर्चा की थी। इसमें पहले स्वीकृत हो चुके चित्रकूट और अयोध्या में रामायण सर्किट (Ramayan Circuit), कपिलवस्तु, श्रावस्ती और कुशीनगर में बौद्ध सर्किट के पूरे होने की रिपोर्ट नहीं दी गई। यूपी सरकार ने यूपी के लिए 10 नए प्रोजेक्ट्स के लिए 430 करोड़ रुपए मांगे थे। इस पर केंद्रीय पर्यटन सचिव योगेंद्र त्रिपाठी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की तरफ से मंजूर किए गए 77 प्रोजेक्ट्स की स्थिति पर सवाल किये गये।
केंद्र सरकार से की थी यह डिमांड
मंत्री लक्ष्मी प्रसाद चौधरी ने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस बनाने के साथ ही 84 कोसी परिक्रमा में आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की सप्लाई की मांग की थी।
Updated on:
22 Aug 2019 03:07 pm
Published on:
22 Aug 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
