
उन्नति फाउंडेशन (जो समाज सेवा में समर्पित युवाओं का एक संगठन है , समाज के विभिन्न वर्ग के प्रतिभावान बच्चो की प्रतिभा को निखारने के प्रति संकल्पबद्ध है ) के संस्थापक रोहित सिंह की अध्यक्षता में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ्ता, स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा के स्लोगन के साथ u. p. उन्नति स्टार्स फ़ैशन के क्षेत्र तथा सिंगिंग,डांसिंग,पेंटिंग में रुचि रखने वाले प्रतिभावान बच्चो जो लखनऊ,कानपुर,बनारस,गोरखपुर,सीतापुर,बहराइच, इलाहाबाद, शाहजहापुर,बरेली,उन्नाव जैसे जिलो से खोजते हुए।

12 प्रतिभावान प्रतिभागियों को u p उन्नति स्टार्स 2018 के खिताब से उन्नति फाउंडेशन के गुरुओं द्वारा

Mr. Up star 2018 ...मुदित गुप्ता (लखनऊ) 1st रनर अप ..अक्षत गुप्ता 2nd रनर अप..नोमान शेख Miss up star... मुस्कान सिंह( सीतापुर) 1st रनर अप..स्नेह पाठक 2nd रनर अप ...ज्योति सिंह( गोरखपुर ) Up dancing star 2018...प्रियांशी शर्मा( लखनऊ) कृति भल्ला (सीतापुर) Up singing star 2018 .गौरांग द्विवेदी( कानपुर) निकेतन झा( कानपुर ) Up painting star2018 प्रांजलि( सीतापुर ) मिताली सिंह (कानपुर ) नवाजा गया है

( mrs galaxy 2018) ने mr miss UP unnati stars को ताज पहनाकर ताजपोशी की और गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के सुपुत्र नीरज सिंह, ( (कुलपति मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय) मारुख मिर्जा और पवन सिंह चौहान (चेयर पर्सन SR institude) ने सेशे पहनाकर विजेताओं की हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कृत किया .

भाजपा के युवानेता नीरज सिंह ने उन्नति फाउंडेशन के लिए अपना सहयोग देने के लिए भी आश्वाशन दिया ।।

शीघ्र ही इन विजेताओं को उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक से गवर्नर हाउस में भेंट और उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त होगा