लखनऊ. लंका दहन की बात हो तो जेहन में झट से हनुमान जी का नाम आ जाता है। लेकिन आज हम आपको लंका दहन के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो आपने शायद ही पहले कहीं सुना हो। कथावाचक रामाचार्य शास्त्री की मानें तो रामचरित मानस में साफ लिखा है कि लंका हनुमान ने नहीं, बल्कि पांच और लोगों ने जलाई थी। नैमिष क्षेत्र में हजारों की संख्या बैठे श्रद्धालुओं के बीच रामाचार्य शास्त्री ने जैसे ही तथ्यों के साथ लंका दहन की कथा सुनाई, श्रीराम और हनुमान जी की जयकारों से कथा पांडाल गूंज उठा। आइए जानते हैं कि हनुमान जी ने नहीं, बल्कि किन पांच लोगों ने लंका जलाई थी।