18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने टैलेंट के दम पर नौ वर्षीय आदित्य लेेंगे सीधे नौवीं कक्षा में दाखिला, शासन ने दी अनुमति

अगर आपके अंदर टैलेंट है तो वह हर व काम कर सकते हो जो आप चाहते हैं। ऐसा कर दिखाया है राजधानी लखनऊ के नौ वर्षीय राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण ने।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Aug 03, 2019

lucknow

अपने टैलेंट के दम पर नौ वर्षीय आदित्य लेेंगे सीधे नौवीं कक्षा में दाखिला, शासन ने दी अनुमति

लखनऊ. अगर आपके अंदर टैलेंट है तो वह हर व काम कर सकते हो जो आप चाहते हैं। ऐसा कर दिखाया है राजधानी लखनऊ के नौ वर्षीय राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण ने। आदित्य ने अपने टैलेंट के दम पर नौवीं कक्षी में दाखिला लेने की ठानी है। आदित्य को यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक कॉलेज में अब सीधे कक्षा नौ में प्रवेश मिलने जा रहा है। कॉलेज में दाखिला पाने में उसकी उम्र और किसी कक्षा में भी न पढ़ने का दावा बाधा बन रहा था। यूपी बोर्ड के प्रस्ताव पर शासन ने हाईस्कूल की जगह कक्षा नौ में प्रवेश देने की अनुमति दी है।

लखनऊ के एल्डिको उद्यान-टू रक्षाखंड रायबरेली रोड निवासी पवन कुमार आचार्य का दावा है कि उनका नौ वर्ष पूरा करने वाला बेटा राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण बहुत मेधावी है। उसने प्राथमिक शिक्षा किसी विद्यालय में नहीं ली है, बल्कि उसकी घर पर ही ऐसी पढ़ाई कराई गई है कि वह सीधे हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हो सकता है। पवन आचार्य ने यह आवेदन पिछले वर्ष अक्टूबर 2018 में किया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने इस मामले को यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के पास भेजा। यूपी बोर्ड में प्रावधान है कि हाईस्कूल या फिर इंटर की परीक्षा में वह छात्र-छात्राएं ही शामिल हो सकते हैं, जिनका कक्षा नौ व 11 में पहले पंजीकरण हो। हाईस्कूल के विद्यार्थी की उम्र 14 वर्ष होना अनिवार्य है। आदित्य के प्रकरण में यह दोनों शर्तें पूरी न होने के साथ ही पिता की ओर से कहा गया कि वह कभी किसी स्कूल में भी नहीं गया। ऐसे में सीधे प्रवेश देने में असमंजस रहा कि आखिर उसे कैसे अर्ह माना जाए। बोर्ड ने इस मामले में शासन से अनुमति मांगी। अब आदित्य को कक्षा नौ में प्रवेश देने का आदेश मिला है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य के पिता को शासन के आदेश से अवगत कराया गया है। सूत्रों के अनुसार पवन आचार्य अब भी सीधे हाईस्कूल में प्रवेश दिलाने पर अड़े हैं।

2019 में ही दिलाना चाहते थे इम्तिहान

पवन आचार्य ने अक्टूबर 2018 में पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को पत्र भेजा था। उसमें कहा गया था कि आदित्य की जन्म तारीख 17 अक्टूबर, 2010 है। वह आठ वर्ष का है और 2019 की हाईस्कूल की परीक्षा देना चाहता है। यूपी बोर्ड इसके पहले आठ वर्ष की सुषमा वर्मा व सात वर्ष की नैना जायसवाल को सीधे हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे चुका है।