
Trasnfer
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार को 17 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इन सभी 17 आईएएस (IAS) अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (Joint Magistrate) की तैनाती मिली है। ये सभी अभी नए आईएएस बने हैं। साल 2017 बैच के यह सभी आईएएस हैं। जल्द ही इनको नये जनपद में अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निम्म देखें किसे कहा मिली तैनाती-
अक्षत वर्मा- उन्नाव
आनंद वर्धन- बाराबंकी
श्रीलक्ष्मी- कानपुर नगर
सौम्या पांडेय- गाजियाबाद
आकांक्षा राणा- प्रयागराज
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का ऐतिहासिक फैसला, अवैध संबंध रखने वालों को लेकर पहली बार किया बहुत बड़ा ऐलान
प्रेरणा सिंह- मुरादाबाद
शशांक चौधरी- अमरोहा
शिपू गिरि- चंदौली
अनुज मलिक- मुजफ्फरनगर
अनीता यादव- अलीगढ़
अंकित खंडेलवाल- मेरठ
एकता सिंह- फिरोजाबाद
गौरव सिंह- शामली
ईशान प्रताप सिंह- बरेली
एम अरुण मौली- आगरा
मानिकनंदन- वाराणसी
प्रभाष कुमार- गाजीपुर
प्रवीण वर्मा- रामपुर
Published on:
25 Sept 2019 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
