
योगी सरकार ने 3 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है।
UP IAS Transfer: यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला है। तीन बड़े आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। नवदीप रिणवा को यूपी का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। एन रविंद्र को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, अजय कुमार शुक्ला को सचिव नगर विकास बनाया गया है।
कौन नवदीप रिणवा?
1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। अभी तक इस पद पर आईएएस अजय कुमार शुक्ला जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे।
2022 में नवदीप, मेरठ, अयोध्या के मंडल आयुक्त (कमिश्नर)के पद पर रह चुके हैं। उनका अयोध्या आयुक्त पद पर स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक पद से हुआ था। इसके पहले वह मेरठ, मऊ सहित कई अन्य जनपदों के डीएम के तौर में तैनात रहे है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बदले गए, जानें अब कौन होगा?
Updated on:
27 Aug 2023 04:58 pm
Published on:
27 Aug 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
