
लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव (Up Assembly Election) में अभी करीब पांच-छह महीनों का वक्त बाकी है, लेकिन सभी पार्टियों अभी से चुनावी (Up Election) माहौल बनाने में जुट गई है। बीजेपी (BJP) ने आज जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत की है तो वहीं सपा (Samajwadi Party) की सहयोगी महान दल (Mahan Dal ) और जनवादी पार्टी (Janwadi Party ) (सोशलिस्ट) भी भाजपा (BJP) हटाओ नारे के साथ मैदान में उतर गई है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी लगातार सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधने में जुटे हैं।
BJP के विरोध में जनवादी पार्टी की यात्रा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सहयोगी दो छोटे दलों जनवादी पार्टी (Janwadi Party ) (सोशलिस्ट) और महान दल (Mahan Dal ) बीजेपी (BJP) के खिलाफ हल्ला बोल रही हैं। दोनों दलों ने भाजपा हटाओ नारे के साथ बलिया (Ballia) और पीलीभीत (Pilibhit) में आज से यात्रा की शुरुआत की है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने बताया कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा आयोजित भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार 16 अगस्त से बलिया से शुरू होकर 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम को पूर्व मंत्री और बलिया जिले के बड़े समाजवादी नेता अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महान दल ने निकाला जन आक्रोश यात्रा
केशव देव मौर्य (Keshav Dev) की नेतृत्व वाली महान दल ने पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकाली है। इस यात्रा का समापन 27 अगस्त को समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में होगा। इस यात्रा को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Uttam Patel) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा इटावा जिले में समापन से पहले बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी जिले से गुजरेगी।
Updated on:
16 Aug 2021 04:19 pm
Published on:
16 Aug 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
