31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : भाजपा MP-MLA को आलाकमान का सख्त निर्देश- जनप्रतिनिधि आप हैं परिवार वाले नहीं, राजनीति से रखें दूर

UP Assembly Elections 2022- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू कर दी है। अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को बैठक में बुलाया जा रहा है। इसमें सांसदों व विधायकों को सख्त निर्देश दिये गये कि जनप्रतिनिधि आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं, इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 09, 2021

UP Assembly Elections 2022 BJP instructions to party MLA MP

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022- उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू की है। शुक्रवार को अवध क्षेत्र के सांसद और विधायक को बुलाया गया। इस दौरान नसीहत दी गई कि सांसद- विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं। इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। बैठक में योगी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम लिए बगैर सबको सतर्क रहने की नसीहत दी। सबसे खास बात यह रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में जाना है तो आपका हर एक कदम काफी अहम है। सरकार के 100 दिन के काम को घर-घर पहुंचाने और बूथ विजय अभियान को लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता से लें।

तराई क्षेत्रों में बिगड़ रही स्थितियां
बैठक में मौजूद रहने वाले एक विधायक ने बताया कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद जो माहौल बना है। उस पर चर्चा की गई। बैठक में कई विधायकों और सांसदों ने अपनी राय रखी थी। सबका यही कहना था कि इस कांड के बाद तराई बेल्ट में स्थितियां बिगड़ रही हैं। समय रहते इसको नहीं संभाला गया तो पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सभी सांसदों और विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने को कहा गया है। खासतौर से सिख बाहुल्य इलाकों में संगठन की तरफ से कई कार्यक्रम लगाए जाएंगे ताकि उनके गुस्से को किसी तरह शांत किया जा सके।

100 दिन के 100 काम
इस दौरान बैठक में विधायकों ने आवारा पशुओं की समस्या और किसान निधि सम्मान, राशन वितरण की तिथि बढ़ाये जाने पर जोर दिया है। संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि 100 दिन के 100 काम जनता तक ले जाएं। आने वाले समय मे सदस्यता और बढ़ाई जाए। इसके अलावा बूथ और मजबूत करने की चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें : आखिरकार शिवपाल यादव ने सपा से गठबंधन पर सुना ही दिया अपना आखिरी फैसला