26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : समाजवादी पार्टी का टिकट पाने की मची होड़, एक-एक सीट पर 50-60 आवेदन, चयन में छूट रहे पसीने

UP Assembly Elections 2022 : पूर्वांचल की 80 से अधिक ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां एक-एक सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 50-60 तक है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 29, 2021

up assembly elections 2022 samajwadi party candidate list update

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चयन में पसीने छूट रहे हैं। पूर्वांचल की 80 से अधिक ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां एक-एक सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 50-60 तक है। इतना ही नहीं उन सीटों पर भी कई-कई आवेदन आए हैं, जहां बीजेपी लहर के बावजूद साइकिल दौड़ी थी। हर सीट पर आवेदकों की लंबी कतार है। इनमें बड़ी संख्या में डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, सेवानिवृत्त अधिकारी और शिक्षक हैं। बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों, शिक्षकों सहित हर विधा के विशेषज्ञों को टिकट देने का ऐलान किया था, बशर्ते वह पार्टी की स्क्रीनिंग में जिताऊ साबित हों।

समाजवादी पार्टी हर विधानसभा सीट पर आवेदकों की सूची तैयार कर रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जातीय व क्षेत्रीय समीकरणों के अलावा आवेदकों की क्षेत्र में छवि और जीतने के चांसेंज देखकर टिकट दिया जाएगा। राजनीति में आमतौर पर उच्च शिक्षित वर्ग में ज्यादातर अधिवक्ता व प्रशासनिक अधिकारी ही चुने जाते रहे हैं। ज्यादातर पार्टियां अलग-अलग विधाओं के लोगों को विधान परिषद में चुनती रही हैं, लेकिन, इस सपा इस बार चुनाव में नया प्रयोग करने की तैयारी में हैं। इसके तहत पार्टी डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकारों व अन्य लोगों को मैदान में उतारकर नया संदेश देना चाहती है।

यह भी पढ़ें : यूपी में भाजपा इन विधायकों के काटने जा रही है टिकट, नये चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी