
CM Yogi
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (coronavirus in UP) नियंत्रण में आता दिख रहा है। रविवार की बात करें, तो कुल 2,89,943 नमूनों की जांच में केवल 468 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1221 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों (Corona Active cases) की संख्या 8986 है। यह आंकड़ा काफी राहत देने वाला है क्योंकि 25 करोड़ जैसी बड़ी आबादी वाला प्रदेश होने के बावजूद यूपी सक्रिय केस के मामले में 14वें पायदार पर है। सीएम योगी की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के कारण यूपी इस लिस्ट में काफी नीचे हैं।
यह राज्य हैं लिस्ट में ऊपर-
देश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस की बात करें, तो कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण अभी भी थमा नहीं है। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 15,108, केरल में 13,832, महाराष्ट्र में 10,697, कर्नाटक में 9,785 और आंध्र प्रदेश में 6,952 नए केस आए हैं।
यूपी में सर्वाधिक टेस्ट-
पूरे देश में उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 5,33,45,463 टेस्ट किए गए हैं। इसमें भी करीब आधी जांच आरटीपीसीआर के जरिए हुई हैं। सबसे कम केसों के सक्रिय अनुपात में भी उत्तर प्रदेश, देश में दूसरे स्थान पर है। यहां रिकवरी रेट 98.2 फीसदी है।
6200 से केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण-
कोरोना नियंत्रण में निशुल्क टीकाकरण अभियान का बड़ा रोल है। प्रदेश भर के 6200 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। शनिवार को 4,58,810 डोज दिए गए। वहीं अब तक कुल 2,29,35,815 डोज टीके दिए जा चुके हैं। पहली डोज 1,91,41,183 और दूसरी डोज 37,94,632 टीके की दी गई है।
Published on:
13 Jun 2021 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
