17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ISI Agent Arrested: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने वाला हुआ गिरफ्तार, जानिए इसके बारे में

ISI Agent: शैलेश करीब 8 - 9 महीने भारतीय सेना में काम कर चुका है। अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई लेबर था। हरलीन कौर ,प्रीती आईएसआई के हैंडलर है जिनसे शैलेन्द्र जुड़ा था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 26, 2023

UP ATS Update: ISI Agent Arrested

शैलेश ने लगभग 8/9 माह भारतीय सेना में, अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई श्रमिक/ पोर्टर के रूप मे काम किया था।

ISI Agent News: U.P. ATS को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के के माध्यम से भारत के कुछ लोगों को धन आदि का लालच देकर, भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाओं एवं उनके परिचालन की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

छानबीन में आया सच
इस सूचना को यूपी एटीएस की टीम के माध्यम से भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स से पूरी जानकारी की गयी, तो पता चला कि एक व्यक्ति जिसका नाम शैलेश कुमार उर्फ शैलेन्द्र सिंह चौहान ने Whatsapp, Facebook के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को सेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी है।

अभियुक्त पर लगी धारा
मु.अ.सं.-10/23 धारा-121 (ए)/171 भा.द.वि., 66 (डी) आई.टी. एक्ट एवं धारा 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, थाना- एटीएस लखनऊ पर दर्ज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ
1.
शैलेश ने लगभग 8/9 माह भारतीय सेना में, अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई श्रमिक/ पोर्टर के रूप मे काम किया था जिस कारण शैलेश के पास भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां थी। शैलेश वर्तमान में भारतीय सेना में किसी पद पर कार्यरत नहीं है किन्तु इसके द्वारा प्रोफ़ाइल में स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताया।

2. शैलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शैलेश चौहान नाम से प्रोफाइल बनाई थी, जिसकी प्रोफ़ाइल फोटो में शैलेश ने भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में अपनी फोटो लगा रखी थी।

3. शैलेश फेसबुक के माध्यम से ही Harleen Kaur नाम की आईडी के संपर्क में आया जिससे
इसकी मैसेंजर में बात होने लगी।

4. शैलेश की एक अन्य ISI हैंडलर प्रीति से भी व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल के माध्यम से बात होती थी। प्रीति को भी शैलेश ने अपना परिचय सेना के जवान के रूप में ही दिया था।

5. प्रारम्भ ने शैलेश और प्रीति के बीच में अंतरंग बातें हुई, बाद में प्रीति ने शैलेश को बताया कि वह ISI के लिए काम करती है और यदि शैलेश सहयोग करेगा तो वह इसके बदले शैलेश को अच्छी रकम दी जाएगी।

6. पैसों के लालच मे शैलेश ने प्रीति नाम की हैंडलर को सेना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की लोकेशन तथा सेना की गाड़ियों के मूवमेंट के फोटो भेजे, जो फोटो शैलेश ने Harleen Kaur नाम की हैंडलर को भी भेजे थे। इसके एवज में शैलेश के फोन पे पर माह अप्रैल-2023 में दो हजार रुपये आए इसके बाद प्रीती को कई बार सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भेजी जिसके बदले इसे हर बार पैसे प्राप्त हुए।

7. हरलीन कौर और प्रीती ISI के हैंडलर है जो सीमा पार से छद्म नाम का प्रयोग कर सेना से जुड़ी जनकरी प्राप्त करके ISI को उपलब्ध कराती हैं।

8. आईएसआई इन जानकारियों का प्रयोग भारत के विरुद्ध कर, भारत के लोकतंत्र को प्रभावित करने और देश को अस्थिर करने के लिए करता है।

अभियुक्त के पास से हुए बरामद
1 मोबाइल, 1 बस टिकट और 520 रुपये नकद । शैलेश कुमार उर्फ शैलेन्द्र सिंह चौहान पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी : ग्राम-जिनौल, थाना-पटियाली, जनपद-कासगंज, उ.प्र. का रहने वाला है।