18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंभीर बीमारियों में आर्थिक मदद करेगा यूपी बार कौंसिल

आज ‘टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन’ द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य जानकी शरण पाण्डेय को ‘को-चेयरमैन’ चुने जाने एवं एसोसिएशन के कार्यक्रम में प्रथम आगमन पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गयाI

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 10, 2020

Tax

Tax

लखनऊI आज ‘टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन’ द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य जानकी शरण पाण्डेय को ‘को-चेयरमैन’ चुने जाने एवं एसोसिएशन के कार्यक्रम में प्रथम आगमन पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गयाI एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मूलचंद गुप्ता एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने जानकी शरण पाण्डेय का स्वागत एवं अभिनंदन किया गयाI

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम श्रीवास्तव ने की गई व जानकी शरण पाण्डेय द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी स्कीम के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के संदर्भ में जारी अनुदान राशि के चेक का वितरण विभिन्न अधिवक्ता महोदयों को किया गया। साथ ही अधिवक्ताओं के हितों के लिए शतत प्रयास व निरन्तर संघर्षरत रहने की अपनी प्रतिबद्धतता व्यक्त की गई। साथ ही उन्होंने बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर-प्रदेश द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करायाI

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जानकी शरण पाण्डेय के प्रति ऐसे विशिष्ट कार्य सदस्यों के निमित्त किए जाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गईI कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य उमेश चंद्र शुक्ला द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिवक्ता बंधुओं का एसोसिएशन के सचिव ओम कुमार द्वारा आभार व्यक्त किया गयाI