8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े स्तर पर हुए बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले, 47 अधिकारी हुए इधर से उधर, देखें पूरी list

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 7 जिलों को नए बेसिक शिक्षा अधिकारी मिले हैं.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jun 30, 2019

Transfer List

Transfer List

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 7 जिलों को नए बेसिक शिक्षा अधिकारी मिले हैं, जिनमें उन्नाव, बिजनौर, कानपुर नगर, आगरा, बलिया व सुलतानपुर शामिल हैं। वहीं सहायक शिक्षा निदेशक, डाइट प्राचार्य, कई डीआईओएस को डायट का प्राचार्य और उप प्राचार्य बनाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। इसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर किए गए हैं। उमेश शुक्ला को लखनऊ का सहायक शिक्षा निदेशक व कालीचरण भारती को कानपुर का सहायक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिये हैं। निम्न देखें सूची-

ये भी पढ़ें- योगी सरकार के अनुसूचित जातियों के फैसले पर सपा का हमला, राजभर ने भी कही यह बात

नाम कहां थे कहां गये
ओमकार सिंह व.प्र.डायट, फिरोजाबाद बीसएए, आगरा
लालजी यादव व.प्र.डायट, वाराणसी बीएसए, बलिया
संतोष पाण्डेय व.प्र.डायट,सिद्धार्थनगर बीएसए, सुलतानपुर
प्रदीप कु पाण्डेय एडीआईओएस, प्रयागराज बीएसए, उन्नाव
अखण्ड प्रताप सिंह विशेषज्ञ, एसएसए, लखनऊ बीएसए, कानपुर नगर
कमल सिंह व.प्र.डायट, गौतमबुद्ध नगर बीएसए, हापुड़
पवन कु तिवारी व.प्र.डायट, चित्रकूट बीएसए बिजनौर
संगीता सिंह बीएसए, कानपुर देहात व.प्र.डायट, रायबरेली
राम सिंह बीएसए, सिद्धार्थनगर व.प्र.डायट,हरदोई
वीके शर्मा बीएसए, उन्नाव व.प्र.डायट,मिर्जापुर
देवेन्द्र गुप्ता बीएसए, हापुड़ व.प्र.डायट,सोनभद्र
महेश चन्द्र बीएसए, बिजनौर व.प्र.डायट, चित्रकूट
माधव जी तिवारी बीएसए, देवरिया एडीडी, एमडीएम, लखनऊ
सच्चिदानंद सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ व.प्र.डायट, कानपुर देहात
राम सागर पति त्रिपाठी सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ व.प्र.डायट, लखीमपुर खीरी
शशि देवी शर्मा प्राचार्य, डायट, मुरादाबाद प्राचार्य, डायट, बरेली
डा मुकेश प्राचार्य, डायट, मथुरा प्राचार्य, डायट, आगरा
शफीक मोहम्मद प्राचार्य, डायट, बिजनौर प्राचार्य, डायट, पीलीभीत
राकेश कुमार रीडर, टीचर एजुकेशन, लखनऊ डीडी, एससीईआरटी, लखनऊ
राजेन्द्र प्रसाद डीडी, एससीईआरटी, लखनऊ प्राचार्य, डायट, रायबरेली
सुरेश प्रताप सिंह डीआईओएस, महोबा उप प्राचार्य, डायट, कानपुर देहात
महेन्द्र सिंह यादव डीडी, सेवाएं-1, प्रयागराज प्राचार्य, डायट, मथुरा
अचल कु मिश्र डीआईओएस, बरेली उप प्राचार्य, डायट, शाहजहांपुर
राम चन्द्र यादव उप प्राचार्य, डायट, मऊ रीडर, टीचर एजुकेशन, वाराणसी
नन्द लाल गुप्ता डीआईओएस, अमेठी उप प्राचार्य, डायट, कौशाम्बी
बलिराज राम डीआईओएस, चित्रकूट उप प्राचार्य, डायट, प्रयागराज
विमलेश विजय श्री उप प्राचार्य, डायट, रायबरेली उप प्राचार्य, डायट, फिरोजाबाद
रेखा श्रीवास्तव प्राचार्य, डायट, गोरखपुर प्राचार्य, डायट, कानपुर नगर
शील शर्मा प्राचार्य, टीचर एजुकेशन, प्रयागराज प्रोफेसर, आईएएसई, प्रयागराज
श्याम प्रकाश यादव- डीआईओएस, प्रतापगढ़- उप प्राचार्य, डायट, इटावा
रवीन्द्र सिंह- उप प्राचार्य, डायट, हमीरपुर- उप प्राचार्य, डायट, महाराजगंज
विनय मोहन वन- उप प्राचार्य, डायट, गोण्डा - वरिष्ठ प्रोफेसर, राज्य वि.सं, प्रयागराज
नंद लाल यादव- सम्बद्ध निदेशालय, लखनऊ- उप प्राचार्य, डायट, जौनपुर
महेश कुमार गुप्ता - बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर- व.प्रोफेसर, राज्य वि.सं.प्रयागराज
रमेश चन्द्र वर्मा- व.प्र.डायट, फर्रुखाबाद - व.प्र.डायट, पीलीभीत
महाराज स्वामी - व.प्र.डायट, ललितपुर - प्रोफेसर, राज्य वि.सं. प्रयागराज
मसऊद अंसारी - व.प्र.डायट, महराजगंज - व.प्र.डायट, बस्ती
प्रभुराम चौहान - व.प्र.डायट, एटा- व.प्र.डायट, मऊ
शिव प्रसाद - व.प्र.डायट, कानपुर नगर- व.प्र.डायट, मऊ
राम हुजूर - एडीआईओएस, देवरिया - व.प्र.डायट, सीतपुर
उमेश शुक्ला- व.प्र.डायट, वाराणसी - मंडलीय एडी, लखनऊ
फतेह बहादुर सिंह - मंडलीय एडी, कानपुर- व.प्र.डायट, मिर्जापुर
कालीचरण भारतीय बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर मंडलीय एडी, कानपुर
मुनेश कुमार - मंडलीय एडी, वाराणसी- उप प्राचार्य, डायट, एटा
प्रवीण कु उपाध्याय बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर मंडलीय एडी, वाराणसी
हृदय राम आजाद- सम्बद्ध माध्यमि शिक्षा, लखनऊ - सहायक एडी, बेसिक, प्रयागराज
सत्येन्द्र कुमार सिंह- डीआईओएस, कौशाम्बी - सहायक एडी, बेसिक, लखनऊ
हरवंश सिंह - डीडी, रमसा, लखनऊ - डीडी, बेसिक शिक्षा, प्रयागराज