
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने के बाद उत्तर प्रदेश में सरकार और बीजेपी संगठन के बीच घमासान जारी है। पिछले कुछ दिन पहले लखनऊ से दिल्ली तक बीजेपी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी रहा। इसी बीच खबर आई कि दिल्ली आलाकमान सीएम को बदलने पर विचार कर रहा है। हालांकि, बाद में मिली जानकारी के अनुसार यूपी में सीएम को लेकर कोई मंथन नहीं हुआ है। वहीं, कारगिल दिवस के दिन यानी 26 जुलाई को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी राजस्थान पहुंचे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान से भारत को विजय दिलाई। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की। वहीं, राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की घोषणा पर चौधरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी।
उत्तर प्रदेश में भाजपा के परिणामों को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अपेक्षित परिणाम नहीं आए, लेकिन जनता का अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है और सभी मिलकर संकल्प पूरा करेंगे। उपचुनाव की तैयारियों पर बोलते हुए चौधरी ने कहा कि संगठन मजबूत स्थिति में है और बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी। उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चौधरी ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दुकानों पर नाम लिखने के अधिकार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए हम आगे बढ़ेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा को खारिज करते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल निगेटिव एजेंडा सेट कर रखा है और लोगों को गुमराह कर रही है।
भूपेंद्र चौधरी ने अंत में कहा कि लोकतंत्र में जय और पराजय होती है और हम जनता को अपनी बात समझाने में कमी रह गई होगी।
Updated on:
26 Jul 2024 05:41 pm
Published on:
26 Jul 2024 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
