7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इधर टिकट फाइनल हुआ, उधर बीमार पड़ गए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती

महेंद्र नाथ पांडेय बीमार, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Feb 19, 2018

UP BJP president Mahendra Nath Pandey admit in RML Delhi

इधर टिकट फाइनल हुआ, उधर बीमार पड़ गए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती

लखनऊ. बीजेपी ने आज गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। लंबे मंथन के बाद बीेजेपी ने गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला और फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल को बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। लेकिन इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय बीमार पड़ गए हैं। महेंद्र नाथ पांडेय को तेज बुखार आ गया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महेंद्र नाथ पांडेय बीमार

दरअसल उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा में असमंजस के दौर के बीच बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। दो दिन पहले दोनों सीटों के लिए उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई ने संभावित प्रत्याशियों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया था। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि योगी आदित्यनाथ को पैनल के नाम पसंद नहीं आए। इसलिए वे कल शाम एकाएक दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उनके साथ यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे। आपको बता दें कि बीजेपी ने गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला और फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है। कौशलेंद्र सिंह पटेल वाराणसी के मेयर रह चुके हैं जबकि उपेंद्र दत्त शुक्ला बीजेपी के गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं।

अमित शाह से मंथन के बाद ऐलान

उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से विचार विमर्श के बाद इन नामों की घोषणा की गई। इस बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा हो चुकी है। इन दलों के प्रत्साशी आज अपने नामांकन पत्र भर रहे हैं। ऐसे में भाजपा के लिए ये आवश्यक हो गया था कि वे आज ही अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करें। क्योंकि कल यानी मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। वैसे भी भाजपा ऐन वक्त पर अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित करने को लेकर कई बार गच्चे खा चुकी है।

सपा प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर उपचुनाव के लिए निषाद पार्टी और पीस पार्टी के साथ गठबंधन किया है। गोरखपुर से निषाद पार्टी के इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं फूलपुर सीट से सपा ने नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। सपा के दोनों ही उम्मीदवार आज नामांकन करेंगे।

कांग्रेस ने इनपर लगाया दांव

वहीं कांग्रेस ने गोरखपुर से डॉक्टर सुरहिता करीम और फूलपुर से मनीष मिश्रा को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है। आपको बता देे कि दोनों ही सीट पर उपचुनाव 11 मार्च को होंगे और नतीजे 14 मार्च को आएंगे। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके इस सीट से इस्तीफा देने की वजह से गोरखपुर लोक सभा सीट खाली हुई है। वहीं फूलपुर सीट केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री पद संभालने के बाद खाली हुई थी।