8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी को तोहफे में दी गोरखपुर सीट, प्रवीण कुमार निषाद को दिया टिकट

प्रवीण कुमार निषाद समाजवादा पार्टी के सिंबल से गोरखपुर सीट का लोकसभा उपचुनाव चुनाव लडे़गे...

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Feb 18, 2018

Praveen Kumar Nishad Samajwadi Party candidate from Gorakhpur seat

अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी को तोहफे में दी गोरखपुर सीट, प्रवीण कुमार निषाद को दिया टिकट

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सीट पर उपचुनाव के लिए अपने कैंडीडेट का ऐलान कर दिया है। सपा ने गोरखपुर से निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे इंजीनयर प्रवीण कुमार निषाद को टिकट दिया है। प्रवीण कुमार निषाद समाजवादा पार्टी के सिंबल से चुनाव लडे़गे। आपको बता दें कि आज ही समाजवादी पार्टी का निषाद पार्टी से गठबंधन हुआ है। दरअसल गोरखपुर में निषाद समाज के तकरीबन 3.5 लाख वोट हैं और सपा का पूरा जोर अति पिछड़ों, पिछड़ों और मुस्लिमों का समीकरण बनाने पर है। इसीलिए अखिलेश यादव ने प्रवीण कुमार निषाद को टिकट देकर बहुत बड़ा दांव खेला है।

यह भी पढ़ें: ये होंगे फूलपुर और गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार, आ गई लिस्ट, नाम देखकर चौक जाएंगे आप


सपाइयों ने लगाई पूरी ताकत

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने दोनों उपचुनाव के लिए बूथ लेवल पर प्लानिंग की है। सपा के विधायकों, पूर्व मंत्रियों की गोरखपुर और फूलपुर में ड्यूटी लगा दी गई है। सभी नेता स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के बड़े नेताओं से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार संपर्क में हैं। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण और सहजनवां विधानसभा सीटें आती हैं। जबकि फूलपुर संसदीय क्षेत्र में इलाहाबाद पश्चिमी, इलाहाबाद उत्तरी, फूलपुर, सोरांव और फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

यह भी पढ़ें: पुराने फार्मूले से सियासी उलटफेर करने जा रही हैं मायावती , इस तरह जीतेंगी लोकसभा चुनाव


कांग्रेस ने इनको दिया टिकट

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। फूलपुर से कांग्रेस ने मनीष मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं गोरखपुर से सुरहिता चैटर्जी करीम को टिकट दिया गया है। फूलपूर से घोषित उम्मीदवार मनीष मिश्रा कांग्रेस के दिग्गज नेता जे एन मिश्रा के बेटे हैं और इलाहाबाद के ही कोतवा गांव के रहने वाले हैं। इनका पूरा परिवार काफी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। वहीं गोरखपुर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार सुरहिता करीम एक डॉक्टर हैं और इनके पति भी डॉक्टर हैं। इनका परिवार कांग्रेस से काफी लंबे से जुड़ा हैं। दोनों डॉक्टर दंपति कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय भी रहते हैं।

यह भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को मिला बीजेपी सांसदों का साथ, पीएम मोदी को लिखा पत्र

दांव पर बीजेपी की साख

आपको बता दें कि गोरखपुर सीट सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई है। 11 मार्च को गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। जबकि उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र 20 फरवरी तक दाखिल किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की साख दांव पर लगी है। क्योंकि बीजेपी के सामने इन दोनों सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है। जबकि विपक्ष भी उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत दिखाकर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की राज्य इकाई ने चार दिन लंबे मैराथन मंथन के बाद दोनों सीटों के लिए संभावित नामों का पैनल तैयार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बड़े कारोबारी और बीजेपी नेता की मिल पर छापा, बड़ी कार्रवाई की तैयारी, मचा हड़कंप

बीजेपी ने तैयार किया पैनल

राज्य इकाई द्वारा तैयार इस पैनल पर अब केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक फूलपुर सीट के लिए पैनल में केशरी देवी पटेल, प्रवीण पटेल, कौशलेंद्र पटेल, और केपी श्रीवास्तव के नाम हैं। जबकि गोरखपुर के लिए पैनल में उपेंद्र शुक्ला, बृजेंद्र सिंह, डाक्टर धर्मेंद्र सिंह और एक अन्य नाम शामिल हैं। दोनों ही सीटों के लिए पैनल तय करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ राज्य इकाई ने गहन मंथन किया है। इस मंथन में बीजेपी ने अपनी जीत की सभी संभावनाओं को तलाशा और उसपर अमल करने का भी तैयारी कर चुकी है। जानकारों की मानें तो इन दोनों सीटों पर बीजेपी सबसे मजबूत दिखाई पड़ रही है। लेकिन प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्या स्थितियां होंगी यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि इन दोनों सीटों को जीतने के लिए विरोधियों ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

यह भी पढ़ें: अमेठी की महिलाओं ने तैयार किया अचार, ब्रांड-एम्बेसडर बनीं खुद स्मृति ईरानी