16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Block Pramukh Chunav: राजनीति की नयी पौध तैयार, कई मंत्री पुत्र-पुत्री बने प्रमुख, देखें लिस्ट

UP Block Pramukh Election. सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) ने यूपी में कम से कम 300 ब्लॉकों में अपने निर्विरोध प्रमुख बनवा लिए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 09, 2021

UP Block Pramukh

UP Block Pramukh

लखनऊ. UP Block Pramukh Election. सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) ने यूपी में कम से कम 300 ब्लॉकों में अपने निर्विरोध प्रमुख बनवा लिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dikshit) के पुत्र दिलीप दीक्षित उन्नाव के हिलौली ब्लॉक से, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा (Mukut Bihari Verma) के बेटे अभिषेक वर्मा मिहीपुरवा से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन जाएंगे। इसी तरह श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की पुत्रवधू सविता मौर्य रायबरेली के दीनशाह गौरा ब्लॉक की निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष बनेगीं। कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) के पुत्र सुब्रत शाही देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक और ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप ङ्क्षसह उर्फ मोती सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह प्रतापगढ़ के मंगरौरा ब्लॉक और भतीजे राकेश प्रताप सिंह पट्टी ब्लॉक से निर्विरोध अध्यक्ष बन हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में भी बाहुबलियों की सियासत हावी, डॉन बृजेश सिंह की रसोइयां निर्विरोध बनीं ब्लॉक प्रमुख

इसी तरह बलरामपुर के गैसड़ी में शक्ति सिंह निर्विरोध चुने जाएंगे। शक्ति सिंह गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के भांजे हैं। बीजेपी विधायक संगीत सोम की पत्नी सिमरन ठाकुर सरधना से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन जाएंगींं। जबकि, गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक अलका राय की बहू श्रद्धा राय भांवरकोल ब्लॉक से निर्विरोध निर्वाचित होंगी।

मुलायम की पुत्रवधू व लालू की समधन के मुकाबले कोई नहीं-
इटावा के सैफई ब्लॉक से मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की समधन मृदुला यादव भी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन जाएंगी।

ये भी पढ़ें- यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव : पप्पू यादव का अखिलेश यादव पर हमला कहा, बाबू आप से न हो पाएगा

289 ब्लॉक में सिर्फ एक नामांकन-
भाजपा के पंचायत चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर बताते हैं कि पार्टी का लक्ष्य कम से कम 350 ब्लॉकों में निर्विरोध अध्यक्ष बनवाने की है। 825 में से कम से कम 600 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 289 ब्लॉकों में एक ही उम्मीदवार ने नामांकन किया है। यह सभी निर्विरोध चुने जाएंगे। शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है। इसके बाद उन 472 ब्लॉकों जहां दो या दो से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया है वहां से कुछ में नाम वापस लेने की मशक्कत की जाएगी।