
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 आने से पहले देखिए टॉपर्स की लिस्ट, हाईस्कूल और इंटरमी़डिएट में इन्होंने बनाया रिकॉर्ड!
लखनऊ.UP Board Results 2019 (यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम) की घोषणा जल्द हो सकती है। जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट संबंधी सारी तैयरी लगभग पूरी कर ली गई हैं। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो 2018 में यूपी बोर्ड का परिणाम 29 अप्रैल को आया था। जबकि इस साल इससे पहले ही यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Exam Results) आ जाएंगे।
पिछले साल 10 वीं (10th) में अंजलि और 12वीं (12th) में रजनीश-आकाश ने किया था टॉप
यूपी बोर्ड 2018 की हाईस्कूल परीक्षा में इलाहाबाद के बृज बिहारी स्कूल की अंजलि वर्मा ने टॉप किया था। अंजलि वर्मा ने 600 में से 578 नंबर पाकर 10वीं में टॉप किया था। अंजलि वर्मा को कुल 96.13 फीसदी नंबर मिले थे। वहीं अगर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की बात करें तो फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया था। दोनों को कुल 466 अंक मिले थे। रजनीश और आकाश दोनों ने 93.20 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से टॉप किया था। आकाश मौर्य एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। आकाश के पिता का नाम कुलदीप है और वह एक ऑटो ड्राइवर हैं।
देखिए पिछले साल के 10वीं और 12वीं टॉपर्स की लिस्ट (Toppers List)
हाईस्कूल के पांच टॉपर्स
1. अंजलि वर्मा 578/600 (96.33 %) बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी, इलाहाबाद
2. यशस्वी 567/600 (94.50 %) विकास वीएमआईसी चौक जहानाबाद, फतेहपुर
3. विनय कुमार वर्मा 565/600 (94.17 %) सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद, सीतापुर
3. शनि वर्मा 565/600 (94.17 %) एमपीएसकेआईसी कूकनगरग्रांट, गोंडा
4. ईशानी यादव 564/600 (94.00 %) महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी
4. ऋतिका वर्मा 564/600 (94.00 %) श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, बाराबंकी
5. अनमोल कुमार 563/600 (93.83 %) सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद, सीतापुर
5. अभिषेक वर्मा 563/600 (93.83 %) शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा, कानपुर
5. प्रांजल सिंह 563/600 (93.83 %) एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव, इलाहाबाद
5. आकांक्षा वर्मा 563/600 (93.83 %) श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, बाराबंकी।
इंटरमीडिएट के पांच टॉपर्स
1. रजनीश शुक्ला 466/500 (93.20 %) सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज फतेहपुर
1. आकाश मौर्य 466/500 (93.20 %) श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ा बाग बाराबंकी
2. अनन्या राय 463/500 (92.60 %) लॉरेड्स कॉन्वेंट जीआईसी तुलसी सागर गाजीपुर
3. अभिषेक कुमार 461/500 (92.20 %) डॉ. डीपीएसवीएमआईसी बिलारी मुरादाबाद
3. अजीत पटेल 461/500 (92.20 %) श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ा बाग बाराबंकी
4. प्रतीक चौधरी 460/500 (92.00 %) वीएसवीएम इंटर कॉलेज, डीएम कॉलोनी रोड बुलंदशहर
4. शुभम दीक्षित 460/500 (92.00 %) ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कॉलेज, जवाहर नगर, कानपुर
5. कीर्ति सिंह 459/500 (91.80 %) एसकेडी एकेडमी इंटर कॉलेज राजाजी पुरम लखनऊ
5. अंकुश सोनकर 459/500 (91.80 %) लखनऊ पीसी ब्लॉक राजाजीपुरम लखनऊ
5. वेदांशी दीक्षित 459/500 (91.80 %) एसजी इंटर कॉलेज आजाद नगर कानपुर
5. रोली गौतम 459/500 (91.80 %) महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज बाराबंकी
आपकोे बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित कर सकता है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट अपलोड होगा। हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Updated on:
23 Apr 2019 11:16 am
Published on:
18 Apr 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
