
यूपी बोर्ड की जांची जा रही हैं कॉपियां
उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां जा रही हैं। इसी दौरान मास्टर साहब को छात्रों के तरफ से भेजी गई नई-नई दिलचस्प कहानियां मिल रही है। जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं कॉपियों में कुछ ऐसे नोट्स मिल रहे हैं। जिसमें छात्र तरह- तरह की बातें बता करके पास करने की गुहार लगा रहे हैं।
मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियों में गुरुजी के नाम कई संदेश लिखे मिल रहे हैं। कोई शादी की बात कहकर पास करने की मिन्नत कर रहा है तो कोई पढ़ाई छूट जाने के नाम पर। इसके साथ ही कॉपियों में नंदी नोट्स मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वरुण गांधी ने रेलवे मंत्री को लिखा पत्र, दिए राजनीतिक संकेत,कहां से लड़ेगे लोकसभा चुनाव
पिछले साल भी फेल हो गए थे, इस पर पास कर दीजिए
सोमवार को एक मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान हिंदी की उत्तर पुस्तिका में शिक्षक को एक संदेश मिला। कॉपी में लिखा था कि गुरु जी इस बार पास कर दीजिए। पिछले साल भी फेल हो गए थे। पास नहीं हुए तो शादी नहीं होगी। इसी तरह कई अन्य केंद्रों पर भी मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में अजब-गजब बातें लिखी मिली।
“कम मिलता है पारिश्रमिक, इसे स्वीकार करें”
लखनऊ के एक मूल्यांकन केंन्द्र पर चेकिंग के दौरान मास्टर साहब को कॉपियां में 20 रुपये, 50 रुपये, 100 और 500 रुपये के नंदी नोट्स मिले हैं। इसके साथ ही कुछ लिखा हुआ है। जिसमें लिखा है कि गुरू जी आपको पारिश्रमिक के हिसाब से मूल्य नहीं मिलता है। मेरी तरफ से यह छोटी सी भेंट है। इसे स्वीकार करें। अपनी समझ से अच्छा लिखा है। कोई चूक हो गई हो तो संभाल लीजिएगा।
कॉपियां चेकिंग के लिए बनाए गए हैं 258 केंद्र
जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिसके लिए 258 मूल्यांकन केंद्रों पर 1.40 लाख से अधिक टीचर्स कॉपियों की चेकिंग कर रहे हैं। कॉपी चेकिंग कैमरे की निगरानी में हो रही है। मूल्यांकन केंद्र के 100 मीटर के अंदर में धारा 144 लगाई गई है। कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस 18 मार्च से शुरू हो चुका है।
अप्रैल के पहले सप्ताह में आ सकते हैं रिजल्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, UPMSP अप्रैल के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
Updated on:
21 Mar 2023 12:40 pm
Published on:
21 Mar 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
