scriptUP Board 12वीं पास करने वाले छात्रों को सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगी बढ़िया स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन | UP Board 12th pass student to get scholarship | Patrika News

UP Board 12वीं पास करने वाले छात्रों को सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगी बढ़िया स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

locationलखनऊPublished: Sep 03, 2020 06:09:04 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

इस साल यूपी बोर्ड (UP Board) के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। 12वीं पास के हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने स्कॉलरशिप (Scholarship) देने का ऐलान किया।

UP Board 12

UP Board 12

लखनऊ. इस साल यूपी बोर्ड (UP Board) के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। 12वीं पास के हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सरकार ने स्कॉलरशिप (Scholarship) देने का ऐलान किया। इसके लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई है। इसमें विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) व मानविकी (Humanities) वर्ग के राज्य के 11460 मेधिवायों के स्कॉलरशिप दी जाएगी। सभी जिलों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ढाई लाख के करीब संक्रमितों की संख्या, सीएम योगी हुए सख्त, बैठक में दिया यह बयान

क्या है न्यूनतम जरूरत-

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में साइंस, कॉमर्स व ह्मूमेनिटीज/आर्ट्स में न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गई है। मेधावियों के विज्ञान वर्ग में 334, वाणिज्य वर्ग में 313 और मानविकी वर्ग में न्यूनतम 304 अंक होने चाहिए। तभी उन्हें इस विशेष छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। साथ ही इन छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आय आठ लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- दुर्गेश यादव करता रहा मिन्नतें, आखिर मिली दर्दनाक मौत, पूरा मामला नहीं था इतना सीधा, चुनाव लड़ना चाहता था

कहा कर सकते हैं आवेदन-

स्कॉलरशिप के लिए ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षण संस्थान में आगे की पढ़ाई करेंगे, उन्हें scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। साथ ही उन्हें अपना आधार नंबर नेश्नलाइज्ड बैंक (Nationalised Banks) खाता संख्या से लिंक कराना होगा अन्यथा उन्हें यह स्कॉलरशिप नहीं मिल पाएगी। 16 अगस्त से आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसकी अंतिम तारीख 31 अक्टूबर होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो