1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP बोर्ड 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 हजार स्कूलों में शुरू, 25.60 लाख स्टूडेंट हो रहे शामिल

यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षा 12 जनवरी तक चलेगी। 27 हजार से अधिक स्कूलों में 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं चलेंगी। कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 13 से 22 जनवरी तक चलेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vikash Singh

Jan 05, 2024

up_board_pre_board_exam_.jpg

यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षा 12 जनवरी तक चलेगी। 27 हजार से अधिक स्कूलों में 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं चलेंगी। कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 13 से 22 जनवरी तक चलेंगी।

CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा
परीक्षा के दौरान CCTV रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से होगी, और स्कूल के प्रिंसिपल को इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। CCTV रिकॉर्डिंग DVR में सेफ रखी जाएगी।

25 जनवरी से होंगे 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाएं, 9 फरवरी तक चलेंगी
यह परीक्षाएं दो चरणों में होंगी, पहले चरण में विभिन्न मंडलों में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक होंगी और दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक होंगी। साल 2024 की 12वीं परीक्षा के लिए प्रदेश में 25,60,882 (14,12,806 छात्र और 11,48,076 छात्राएं) रजिस्टर्ड हैं। प्रशासन का दावा है कि इस बार की परीक्षा भी नकल विहीन सम्पन्न होगी।