17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 12th Result 2021 Live Updates: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस बार न कोई टॉपर होगा और न मिलेगी ये सुविधा

UP Board 12th Result 2021 Live Updates: इस बार यूपी बोर्ड 12वीं में 26,10,247 छात्र पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा के पास किये जाएंगे छात्र।

2 min read
Google source verification
up board 10th 12th result 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. UP Board 12th Result 2021 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट (UPMSP UP Board 10th 12th Result) कुछ ही घंटों में दोपहर बाद 3.30 बजे जारी कर देगा। यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जा रहा है। हालांकि इस साल छात्र पास तो हो जाएंगे, लेकिन कोई टाॅपर (Toper) नहीं होगा। साल 2021 में कोरोना संकट के चलते बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई गईं। इसकी जगह नवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तय फार्मूले के तहत रिजल्ट घोषित (Result Declare) किया जा रहा है। रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों को आवेदन करने पर बाद में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2021: आज जारी किया जाएगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे

यहां देख सकेंगे रिजल्ट

यूपी बोर्ड दोपहर बाद 3.30 बजे रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट रोल नंबर के जरिये देख पाएंगे। बोर्ड के अनुसार रोल नंबर जारी कर दिये गए हैं।

इसे भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2021: आज 3 बजे घोषित होगा यूपी बोर्ड का परीक्षाफल, रिजल्ट को लेकर छात्र उत्साहित

इंटरमीडिएट के कितने छात्र

कोरोना संकट के बावजूद साल 2021 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिये 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से अकेले इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या 26,10,247 है। इस बार सभी छात्रों को पास किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2021: आज दोपहर जारी होगा हाईस्कूल रिजल्ट, रोल नंबर का लिंक एक्टिवेट, इस तरह करें चेक

नो स्क्रूटनी, नो टाॅपर लिस्ट

यूपी बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि टाॅपर लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। इसके पीछे कारण यह है कि इस बार बिना परीक्षा के छात्रों को वैकल्पिक फार्मूले के तहत पास किया जा रहा है। ऐसे में छात्रों को स्क्रूटनी का मौका भी नहीं मिलेगा और कोई टाॅपर लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। बताते चलें क यूपी सरकार हर साल यूपी बोर्ड के टॉपर्स के नाम उनके घर तक सड़क बनवाती है।

इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2021: समयसीमा से पहले घोषित हो रहे परिणाम, पहली बार बिना परीक्षा जारी होगा रिजल्ट