8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 2020: 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा का मॉडल पेपर जारी, हुए अहम बदलाव, इस तरह होगी आयोजित

- यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू - बोर्ड ने जारी किए कुछ मॉडल पेपर्स - नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हुए कुछ बदलाव

2 min read
Google source verification
UP Board 2020: 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा का मॉडल पेपर जारी, हुए अहम बदलाव, इस तरह होगी आयोजित

UP Board 2020: 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा का मॉडल पेपर जारी, हुए अहम बदलाव, इस तरह होगी आयोजित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज या उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board 2020 exma time table) शुरू कर रहा है। 31 जनवरी तक सभी विद्यार्थियों के प्रवेश प्तर उनके स्कूलों में आ जाएंगे। अभ्यर्थियों के पास समय कम बचा है ऐसे में उन्होंने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बोर्ड ने परीक्षा का टाइमटेबल या डेटशीट आधिकरिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया है। वहीं, नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

शेड्यूल के अनुसार, 10वीं की परीक्षा दो हफ्ते 18 से 3 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 18 से 6 मार्च तक चलेगी। वहीं, परीक्षा के परिणाम 20 से 25 अप्रैल, 2020 के बीच में घोषित किए जाएंगे।परीक्षा में समय कम बचा है। ऐसे में विद्यार्थियों ने रिवीजन के साथ-साथ मॉडल पेपर सॉल्व करना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ मॉडल पेपर्स (UP Board 2020 Model Papers) जारी किए हैं, जिन्हें सॉल्व कर विद्यार्थी अपनी तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा में बदलाव

यूपी बोर्ड परीक्षा में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा आयोजन के लिए 'बी' कॉपी पर क्रमांक डाला जाएगा। प्रमाणपत्र को लेकर भी कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। अभी तक यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के प्रमाणपत्र हिंदी भाषा में जारी होते थे। लेकिन अब बोर्ड हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी प्रमाणपत्र देगा।

फिजिक्स मॉडल पेपर के लिए यहां करें क्लिक