
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UPMSP ने 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। सभी स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 और कक्षा 12 के मॉडल पेपर टॉपिक वाइज यूपी बोर्ड की वेबसाइट - upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के मॉडल पेपर में ऐसे प्रश्न हैं जो 2023 की वार्षिक परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
UP बोर्ड कक्षा 9 और कक्षा 12 मॉडल पेपर भी हुए जारी
UP बोर्ड ने कक्षा 9 और कक्षा 12 के मॉडल पेपर भी जारी किए हैं। यूपी बोर्ड मॉडल पेपर की मदद से, कोई भी छात्र कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और हर विषय से प्रश्नों के मार्क्स वेटेज की जांच कर सकते हैं।
UPMSP कक्षा 10, 12 के टॉपिक वाइज मॉडल प्रश्न पत्र के जरिये, एक छात्र परीक्षा के फॉर्मेट, कवर किए गए टॉपिक्स और पूछे गए प्रश्नों के प्रकार के बारे में भी जान सकता है। यूपी बोर्ड परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्रों में हिंदी, संस्कृत, गणित, होम साइंस, कॉमर्स और कंप्यूटर साइंस सहित कई सब्जेक्ट्स के प्रश्न पत्र होते हैं।
UP कक्षा 10, 12 मॉडल पेपर सॉल्व करने के बेनिफिट्स
यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के मॉडल पेपर हल करके, सभी छात्र पूछे गए प्रश्नों के प्रकार की जांच कर सकते हैं। छात्र हर सब्जेक्ट से टॉपिक्स के नंबर वेटेज को जानने में सक्षम होंगे और उस आधार पर अपनी तैयारी कर सकेंगे।
UPMSP कक्षा 10, 12 के मॉडल प्रश्न पत्रों को हल करने से छात्रों को एक आईडिया मिलता है कि कैसे अलग-अलग टॉपिक्स को एटेम्पट करने के लिए कितना टाइम लगाया जाए। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 कब आयोजित की जाएगी, इस बारे में UPMSP ने अभी कोई अपडेट नहीं दिया है।
Published on:
22 Nov 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
