
लखनऊ. अब यूपी बोर्ड की परीक्षा में अभ्यर्थियों को आधार कार्ड लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद बनी नई योगी सरकार द्वारा पिछले दिनों में कड़े कदम उठाते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने अब अपना यह आधार कार्ड का फैसला वापस ले लिया है। इससे ऐसे अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने हैं।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, अभ्यर्थियों को 2018 की बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना जरूरी नहीं होगा। हालांकि, अब नए सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के समय ही आधार कार्ड जरूरी रहेगा।
गौरतलब है कि योगी सरकार के फैसले पर न सिर्फ सवाल उठ रहे थे, बल्कि परीक्षा से ठीक दो महीने पहले जारी किए गए उक्त आदेश के चलते विवाद भी शुरू हो गया था। उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा छह फरवरी से शुरू हो रही है।
बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार के कार्यकाल में हो रही पहली बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया था। लेकिन योगी सरकार ने अपना यह फैसला अब वापस ले लिया है जिससे अब कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे।
सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी
श्रीवास्तव के मुताबिक, हालांकि यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत जहां सेंटर्स का निधार्रण पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है, वहीं सारे कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी तैयारी चल रही है। जिससे यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रत्येक सेन्टर्स पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा सके, जिससे परीक्षा में होने वाली नकल को भी रोका जा सकता है।
Updated on:
03 Jan 2018 11:16 am
Published on:
02 Jan 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
