24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2018 : अब परीक्षार्थी आधार कार्ड के बिना दे सकेंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा

up board exam 2018 अब यूपी बोर्ड की परीक्षा में अभ्यर्थियों को आधार कार्ड लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 min read
Google source verification
aadhaar card,UP Board,UP Board exam,Class 10 UP Board,Class 12 UP Board,UP board result,10 UP Board Exam,12 UP Board Exam,up board exam result,nina shrivastava,UP Board Exam Board Exam,UP Board Exam 2018,UP Board Exam 2018 Admit Card,Aadhar Card For UP Board Exam 2018,CCTV in UP Board Exam 2018,

लखनऊ. अब यूपी बोर्ड की परीक्षा में अभ्यर्थियों को आधार कार्ड लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद बनी नई योगी सरकार द्वारा पिछले दिनों में कड़े कदम उठाते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने अब अपना यह आधार कार्ड का फैसला वापस ले लिया है। इससे ऐसे अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने हैं।

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, अभ्यर्थियों को 2018 की बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना जरूरी नहीं होगा। हालांकि, अब नए सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के समय ही आधार कार्ड जरूरी रहेगा।

गौरतलब है कि योगी सरकार के फैसले पर न सिर्फ सवाल उठ रहे थे, बल्कि परीक्षा से ठीक दो महीने पहले जारी किए गए उक्त आदेश के चलते विवाद भी शुरू हो गया था। उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा छह फरवरी से शुरू हो रही है।

बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार के कार्यकाल में हो रही पहली बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया था। लेकिन योगी सरकार ने अपना यह फैसला अब वापस ले लिया है जिससे अब कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे।

सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी

श्रीवास्तव के मुताबिक, हालांकि यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत जहां सेंटर्स का निधार्रण पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है, वहीं सारे कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी तैयारी चल रही है। जिससे यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रत्येक सेन्टर्स पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा सके, जिससे परीक्षा में होने वाली नकल को भी रोका जा सकता है।