21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2024: इस महीने होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, पिछले साल के मुकाबले कम हुए लाखों छात्र

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में इस बार 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने से शुरू हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Sep 13, 2023

up_board_exam_2024.jpg

UP Board Exam 2024: यूपी में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। एशिया के सबसे बड़े परीक्षाओं में शामिल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में इस बार 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। हालांकि, यह संख्या पिछले साल के मुकाबले थोड़े कम जरूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बार की बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने से शुरू हो सकती है।

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर तय की थी, जिसमें अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 55,03,863 छात्रो ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें, 2024 में होने वाले यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए 10वीं में कुल 29,54,034 और 12वीं में कुल 25,49,827 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हैं। हालांकि, पिछली साल की तुलना में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों में भारी कमी आई है, जिसकी संख्या करीब साढ़े तीन लाख है।

फरवरी में आयोजित हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा
सूत्रों के अनुसार, इस बार 2024 मे होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। उसको देखते हुए बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में कराई जा सकती है।