
UP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है और यह 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी बोर्ड ने स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में लोहे की तीन डबल लॉक अलमारी रखी जाएंगी, जिनमें प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखा जाएगा। इन अलमारियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे और सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्रों को रखे जाने से पहले इसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर लोहे की तीन डबल लॉक अलमारी रखी जाएंगी। इनमें से दो अलमारियों में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे और तीसरी अलमारी में विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित करने के बाद बचे हुए प्रश्नपत्र रखे जाएंगे।
स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जाएगी। इन कैमरों में नाइट विजन की सुविधा भी होगी, जिससे रात के समय भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा, इन सभी कैमरों को एक वायर रिकार्डर से जोड़ा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के मामले में आसानी से निगरानी की जा सके।
स्ट्रांग रूम में सुरक्षा को और भी मजबूत बनाने के लिए 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। यह कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नपत्रों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो। इसके साथ ही, एक लाग बुक रजिस्टर रखा जाएगा जिसमें स्ट्रांग रूम खोलने और बंद करने की समयावधि दर्ज की जाएगी।
जब परीक्षा के दिन प्रश्नपत्रों को वितरित किया जाएगा, तो वे अलमारियों से निकालकर संबंधित केंद्रों में वितरित किए जाएंगे। परीक्षा के बाद, बचे हुए प्रश्नपत्रों को फिर से तीसरी अलमारी में सुरक्षित किया जाएगा। इन अलमारियों की चाबियां केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्था और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रखी जाएंगी, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा से संबंधित कोई समस्या न हो।
अपर मुख्य सचिव, दीपक कुमार ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही न हो। यह कदम यूपी बोर्ड की परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है।
लाग बुक रजिस्टर की व्यवस्था
अलमारी की चाबियों का वितरण केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्था और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास
स्ट्रांग रूम के बार-बार खोले जाने पर इंट्री दर्ज करना
यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 की सुरक्षा को लेकर किए गए ये पुख्ता इंतजाम यह सुनिश्चित करते हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गड़बड़ी न हो। यह कदम छात्रों और शिक्षकों के लिए एक सुरक्षित और विश्वासपूर्ण परीक्षा वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इन सुरक्षा उपायों के तहत, हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सकेगा।
Updated on:
27 Jan 2025 11:58 am
Published on:
27 Jan 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
