यूपी बोर्ड सचिव श्रीमती शैल यादव के अनुसार 50% से ऊपर उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई हो चुकी है। परीक्षाएं तय समय से शुरू होकर समय पर समाप्त हो जायेगी, जिससे परीक्षाफल भी जल्द घोषित किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी बोर्ड ने अभी तक कार्यक्रम घोषित नहीं किया है, बल्कि चुनाव आयोग को परीक्षा कराने की तिथि 15 से 20 फरवरी दिया है, जिससे वह प्रभावित न होने पाये।