
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UPMSP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के प्री-बोर्ड एग्जाम की तारीख का घोषणा कर दिया है। 10वीं और 12वीं क्लास के UP Board Pre-Board Exam 16 जनवरी, 2023 से लेकर 20 जनवरी, 2023 तक होगा।
साथ ही UPMSP ने प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। UP बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया, “यह परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 21 से 28 जनवरी तक और दूसरे चरण की परीक्षा 29 जनवरी से पांच फरवरी तक कराई जाएगी।”
सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षाएं
इसके आगे बोर्ड सचिव ने कहा, प्रैक्टिकल एग्जाम के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों से मिलेगी। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी और उसकी पूरी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी।
पहले चरण में लखनऊ, आगरा, बरेली, सहारनपुर, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षा होगी। दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में कराई जाएगी।
10 जनवरी से होगी वेबसाइट एक्टिव
हाईस्कूल की स्कूल लेवल की प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के नंबर और शारीरिक शिक्षा का ग्रेड परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने होंगे। इंटरमीडिएट की नैतिक, योग और शारीरिक शिक्षा के नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। ये काम स्कूल के प्रधानाचार्य करेंगे। बोर्ड सचिव ने कहा है कि 10 जनवरी से वेबसाइट एक्टिव होगी और 25 जनवरी तक ये काम पूरा करना है।
Updated on:
06 Jan 2023 10:17 pm
Published on:
06 Jan 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
