
प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक
UP Board 2025: यूपी बोर्ड की प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी, और परीक्षा की सभी रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्डिंग अनिवार्य
यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की सुचिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
सीसीटीवी निगरानी: सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी।
डीवीआर रिकॉर्डिंग: परीक्षा की रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखी जाएगी और परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराई जाएगी।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित की जाएंगी।
व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर परीक्षा में सम्मिलित होने की प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।
इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं: नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं: 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025।
कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं: 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025।
कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं: 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025।
वेबसाइट सक्रियता: 10 जनवरी 2025 से ऑनलाइन प्राप्तांक अपलोड करने के लिए वेबसाइट क्रियाशील होगी।
परीक्षकों की नियुक्ति और जानकारी का स्रोत
प्रयोगात्मक परीक्षाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी और परीक्षकों की नियुक्ति से संबंधित सूचना परिषद कार्यालय के प्रयोगात्मक अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है।
प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी जानकारी समय पर छात्रों तक पहुंचाएं।
Published on:
24 Dec 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
