23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान, जानिए कब आएगा 10वीं और 12वीं का परिणाम

यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 (UP Board Exam 2019 Result) के रिजल्ट की तिथि घोषित, 30 अप्रैल को जारी होंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 29, 2019

UP Board Result 2019 class 10th and 12th results date or tarikh

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान, जानिए कब आएगा 10वीं और 12वीं का परिणाम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 7 फरवरी 2019 से शुरू हो रही सत्र 2018-19 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result) 30 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम (NCERT Pattern) लागू होने के बाद पहली बार बोर्ड परीक्षा (UP Board Result 2019) में प्रश्न पत्र नए पैटर्न पर होगा। हेराफेरी रोकने के लिए सभी कॉपियों पर बारकोडिंग होगी और उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर रोल नंबर भी लिखना होगा। (201 UP Board rd Result) यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर यह ऐलान खुद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने किया।


एनसीईआरटी पैटर्न पर होगी परीक्षा

डॉक्टर दिनेश शर्मा के मुताबिक हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के 2 विषय और इंटरमीडिएट के कुल 39 विषयों में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र भी एनसीईआरटी के पैटर्न पर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राचीन भारतीय वैदिक गणित और योग शिक्षा को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। 41 ट्रेड्स विषयों और कृषि को छोड़कर सभी वर्गों के सभी विषयों में दो प्रश्न पत्रों की जगह एक प्रश्न पत्र होगा। इससे प्रश्न पत्रों की संख्या 308 से घटकर 269 हो गई है। डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 58,06,922 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। इनमें से हाई स्कूल के 3195603 और इंटर के 2611319 परीक्षार्थी शामिल हैं।


इतने दिनों में होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा

डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी तक 14 और इंटरमीडिएट परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक 16 दिनों में पूरी होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बीते साल की तुलना में 915846 परीक्षार्थी कम हुए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 1314 केंद्रों को संवेदनशील और 448 को अतिसंवेदनशील के तौर पर चयनित किया गया है। इन केंद्रों पर एसटीएफ और एलआईयू के जरिए नजर रखी जाएगी।


नकल रोकने के लिए ठोस उपाय

डिप्टी सीएम ने कहा कि नकल रोकने के लिए इस बार पहले से ज्यादा ठोस कदम उठाए गए हैं। कहीं भी नकल पकड़ी गई तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकल माफिया सरकार के टारगेट पर हैं। संदिग्ध कोचिंग सेंटर्स और प्रिंटिंग प्रेस पर भी नजर है। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस तैनात रहेगी और परीक्षार्थियों की तलाशी और संदिग्ध लोगों पर नजर रहेगी। आप यूपी बोर्ड का रिजल्ट http://upresults.nic.in/ पर भी देख सकते हैं।