
UP Board result 2021 date time announcement
लखनऊ.UP Board result 2021 date time announcement. यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा के रिजल्ट (UP Board 12th Result) इसी हफ्ते जारी हो सकते हैं। सरकार ने रिजल्ट जारी करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर जानने के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया है। विद्यार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना पंजीकरण नंबर डालकर रोल नंबर चेक कर सकते हैं। उधर, यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा की तैयारियों के लिए यूपी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, तारीखों को लेकर मंथन जारी है। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 डेट को लेकर राज्य के मुख्य योगी आदित्यनाथ जल्द ही फैसला ले सकते हैं। संभव है कि नतीजे इसी हफ्ते 25 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएं।
वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिए स्टूडेंट्स को मार्क्स
रिजल्ट घोषित करने को लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा रिजल्ट कभी भी जारी किए जा सकते हैं। नतीजे आज नहीं तो इसी हफ्ते 25 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य स्टेट बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई की तरह एक नए फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। इस बार टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी। पहली बार परीक्षा आयोजित किए बिना रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षाएं रद्द होने के कारण इस बार वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिए स्टूडेंट्स को मार्क्स दिए गए है।
मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी, छात्र तैयार रखें रोल नंबर
राज्य में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (UP Deputy CM Dinesh Sharma) ने सूचित किया था कि इस वर्ष मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। छात्र वेबसाइट पर रोल नंबर से लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पिछले वर्ष के टॉपर्स (रैंक के आधार पर)
1- अनुराग मलिक - 97 परसेंटाइल - श्रीराम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत-बागपत
2- प्रांजल सिंह - 96 परसेंटाइल - एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव, प्रयागराज
3- उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 परसेंटाइल - श्रीगोपाल इंटर कॉलेज, औरैया
4- वैभव द्विवेदी, - 94.40 परसेंटाइल, ब्रिलियंट एकेंडमी इंटर कॉलेज, उन्नाव
5- अकांक्षा, 94 परसेंटाइल, श्रीविश्वनाथ इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर
6 - गरिमा कौशिक, 93.80 परसेंटाइल, श्रीराम इंटर कॉलेज, बड़ौत
7 - पूजा मौर्या - 93.60 परसेंटाइल, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एस आई सी कुरवार, सुल्तानपुर
8- अंकुश राठौर, 93 परसेंटाइल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज
8 - मनु मिश्रा - 93 परसेंटाइल, जय मां एसजीएम आईसी राधा नगर, फतेहाबाद
9 - केशव, 92.80 परसेंटाइल- लखनऊ पब्लिक कॉलेज, लखनऊ
10 - रिद्धिमा - 92.60 परसेंटाइल - त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज बिहार, उन्नाव
Published on:
20 Jul 2021 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
