9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2022: यें हैं दसवीं-बारहवीं के टॉपर्स, इंजीनियरिंग कर बनना चाहते हैं IAS

UP Board Toppers: यूपी के बोर्ड के परिणाम में प्रदेश टॉप करने वाले अनुराग मलिक और रिया जैन इंजीनियरिंग के बाद आईएएस बनने की तैयारी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

May 24, 2022

UP Board Result 2022 and know about 2021 Topper Want to be IAS

UP Board Result 2022 and know about 2021 Topper Want to be IAS

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने में समय लग रहा है। जून के पहले सप्ताह में परिणाम आने की उम्मीद है। इस बीच आइए बात करते हैं पिछले वर्षों के टॉपर्स की। पिछले साल इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रयागराज की प्रांजल सिंह ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। हाई स्कूल में 96.67% अंको के साथ रिया जैन टॉप कर दिया।
टॉपर अनुराग मलिक के अनुसार 12वीं की पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की थी। अनुराग ने बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के सेल्फ स्टडी से ये सफलता हासिल की। अनुराग मलिक के पिता का नाम प्रमोद मलिक है और वह बड़ौत के ही रहने वाले हैं। बड़ौत में उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। अनुराग इन दिनों आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे। अनुराग बताते हैं कि जीवन में एंजॉय के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। सिर्फ एंजॉय या फिर सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करनी चाहिए। अनुराग बताते हैं कि बिना ट्यूशन के उन्होंने टॉप किया है। सभी विषयों को एक ही तरह पढ़ा। अनुराग ने बताया कि मम्मी कोई काम नहीं करने देती थीं। वह सिर्फ पढ़ाई करने को कहती थीं।
यह भी पढ़े - UP Board Result 2022: खत्म हुई बोर्ड छात्रों की प्रैक्टिल परीक्षा, इस तारीख को आ सकता है रिजल्ट

आईएएस बनना चाहते हैं टॉपर्स

दसवीं में टॉप करने वाली बागपत की रिया जैन ने बताया कि मैंने सोचा नहीं थी प्रदेश टॉप करूंगी। अब मुझे बारहवी में बेहतर अंक लाकर बेहतर मुकाम हांसिल करना है। रिया बताती हैं कि मैं 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करूंगी। इसके बाद आईएस की परीक्षा देंगी। रिया का आईएएस अधिकारी बनने का सपना बचपन से ही है।

टॉपर्स ने दिया संदेश

वहीं, इंटर की दूसरी टॉपर प्रांजल ने छात्रों के लिए संदेश दिया कि नंबर भविष्य नहीं तय करते हैं। मेहनत और काबिलियत तय करती हैं कि आप कहां तक पहुंच सकते हैं। नंबर कम आने पर परेशान या हताश होने की जरूरत नहीं है।

इन वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस वर्ष 2022 यूपी बोर्ड द्वारा ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा में 25, 25, 007 स्टूडेंट ने भाग लिया। वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 22,50,742 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इस तरह दोनों क्लासों को मिलाकर कुल 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।

यह भी पढ़े - सड़क दुर्घटना में अब नहीं जाएगी जान, हर हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर शुरू ये बड़ी सुविधा