6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2022 Updates: क्या आज आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? आया बड़ा अपडेट

UP Board Result 2022 Updates: यूपी बोर्ड के नतीजे को लेकर छात्र काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक, रिजल्ट 14 से 16 जून के बीच किसी भी दिन आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Jun 09, 2022

UP Board Result 2022 Updates: क्या आज आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? आया बड़ा अपडेट

UP Board Result 2022 10th Over all Result was 99.53% last year

यूपी बोर्ड (UP Board Result) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड की तैयारी अंतिम दौर में हैं। ऐसे में परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना है। ताजा जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड के नतीजे 14 से 16 जून के बीच किसी भी दिन आ सकते हैं। खबर ये भी है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट हर वर्ष की तरह इस बार भी एक साथ ही जारी किए जाने की तैयारी है। नतीजों की घोषणा के साथ ही 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।

आज आने की थी उम्मीद

बता दें कि काफी समय से यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं परिणाम तिथि के बारे में कुछ खबरें प्रसारित हो रही हैं। जिसके मुताबिक, इस साल के लिए यूपी बोर्ड का परिणाम 9 जून, 2022 को घोषित किया जाएगा। इन फर्जी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि "विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख घोषित नहीं की गई है।" ऐसे में यूपी बोर्ड के परिणाम 15 जून के आसपास आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े - UP MLC Chunav 2022: भाजपा ने व‍िधान पर‍िषद चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, CM योगी ने दी बधाई

23 अप्रैल से शुरू हुआ था कॉपियों का मूल्याकंन

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई के बीच सम्पन्न कराया गया था। प्रदेश में मूल्यांकन के लिए 271 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की दो करोड़ 60 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों ने पूरा किया था।

इतने छात्रों ने लिया हिस्सा

इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और उनमें से 47,75,749 परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी थी और सभी छात्र-छात्राओं को उनके एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर पास कर दिया गया था। इस साल 24 मार्च से 12 अप्रैल तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई गई थीं।

यह भी पढ़े - अयोध्या: राम मंदिर की इन अनोखी मूर्तियों में दिखेगी पूरी रामायण की झलक, और भी कई हैं खासियत

छात्र रिजल्ट ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए अहम सूचना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी वक्त 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।