scriptUP Board Scheme 2021 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र अपनी परीक्षा की समय सारिणी यहां देखें | UP Board Scheme 2021 High School and Intermediate samay sarini | Patrika News
लखनऊ

UP Board Scheme 2021 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र अपनी परीक्षा की समय सारिणी यहां देखें

UP Board Time Table 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इटंरमीडिएट की परीक्षा का टाइम टेबल और Date sheet यहां से Download करके देख सकते हैं।

लखनऊFeb 10, 2021 / 10:06 pm

Neeraj Patel

1_10.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। अब यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 12 मई को खत्म हो जाएगी। हाईस्कूल परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट परीक्षा 12 मई को खत्म होगी। हाईस्कूल के छात्रों की परीक्षा 12 कार्यदिवसों में और 10 मई को पूरी हो जाएगी और इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में 12 मई को खत्म हो जाएंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र और छात्राएं अपनी परीक्षा की पूरी समय सारिणी यहां देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इस बार कुल 56,03,813 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस साल यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र तथा 13,20,290 छात्राएं व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 छात्र तथा 11,35,730 छात्राएं शामिल हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी थे।

UP Board की हाईस्कूल की परीक्षा 08:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 02:00 से शुरू होकर 05:15 बजे तक चलेगी।

यहां क्लिक कर देखें अपनी परीक्षा का टाइम टेबल

UP Board Exam Time Table (Samay Sarini) – CLICK HERE

Home / Lucknow / UP Board Scheme 2021 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र अपनी परीक्षा की समय सारिणी यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो