scriptUP Board: 79,286 छात्र-छात्राएं फिर से देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, तारीख तय | UP Board students to give exams again | Patrika News
लखनऊ

UP Board: 79,286 छात्र-छात्राएं फिर से देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, तारीख तय

UP Board Exam. यूपी बोर्ड परीक्षा में आए परिणामों के बाद अब 79,286 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

लखनऊAug 31, 2021 / 09:25 pm

Abhishek Gupta

UP Board Exam 2021

UP Board Exam 2021

लखनऊ. UP Board Exam. यूपी बोर्ड परीक्षा में आए परिणामों के बाद अब 79,286 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। दरअसल यह वह छात्र हैं, जो रिजल्ट (UP Board Result 2021) में आए अंकों से असंतुष्ट हैं। उन्हें अंक सुधार के लिए मौका देने का ऐलान पहले ही किया गया था। ऐसे में दसवीं व बारहवीं के कुल 79,286 छात्र-छात्राओं ने अंक सुधार के लिए फॉर्म भर के आवेदन किया है। इनमें हाईस्कूल के 37,931 और इंटरमीडिएट के 41,355 परीक्षार्थी शामिल हैं। अक्टूबर में यह लोग परीक्षा दे सकेंगे।
कोरोना के कारण इस बार सरकार ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी प्री-बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा में आए अंकों के अनुसार रिजल्ट घोषित कर दिए थे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस पर ऐलान किया था कि जो छात्र अंकों से असंतुष्ट हैं, वे दोबोरा सुधार के लिए परीक्षे दे सकते हैं।
अंक सुधार के लिए 18 सितंबर से परीक्षाएं होंगी, जो छह अक्टूबर तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा 12 दिनों में और 12वीं की परीक्षा 15 दिनों में पूरी कराई जाएगी। यह परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। इस परीक्षा में जो अंक मिलेंगे, वहीं अंतिम रूप से मान्य होंगे। प्रोन्नत किए जाने पर मिले अंक अमान्य कहलाएंगे। मतलब अंक सुधार में यदि परीक्षार्थी फेल होते हैं, तो वह फेल ही माने जाएंगे।
इससे पहले यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रोमोट किए गए थे। 31 जुलाई को रिजल्ट आया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो