
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। इस साल हाईस्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 10 मई को खत्म हो जाएगी। हाईस्कूल के छात्रों की परीक्षा 12 दिनों में और 10 मई को पूरी हो जाएगी। हाईस्कूल सभी छात्र और छात्राएं अपनी परीक्षा की पूरी समय सारिणी यहां देख सकते हैं।
इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में हाइस्कूल के 29,94,312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस साल यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र तथा 13,20,290 छात्राएं शामिल हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 परीक्षार्थी थे। UP Board की हाईस्कूल की परीक्षा 08:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें - (UP Board High School Date Sheet 2021)
24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गृह विज्ञान
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - कंप्यूटर
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
5 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - विज्ञान
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित
Published on:
12 Feb 2021 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
