
लखनऊ. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीटीसी 2014 (Basic Training Certificate) रिजल्ट घोषित हो गया है। बीटीसी 2014 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2017 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 32 हजार छात्र सफल हुए हैं। ये सभी कैंडिडेट आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teachers Recruitment Exam) में शामिल हो सकेंगे। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के पदों पर 68, 500 भर्तिया होनी हैं, जिनका विज्ञापन कभी भी जारी हो सकता है। संभवतया शिक्षक भर्ती का विज्ञापन इसी महीने जारी किया जा सकता है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह द्वारा जारी रिजल्ट में बताया गया है कि बीटीसी 2014 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2017 के चतुर्थ सेमेस्टर में कुल 43 हजार 507 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। जिनमें से 31 हजार 970 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी की वेसबाइट (www.examregulatoryauthorityup.in) पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
BTC पास अभ्यर्थी कर शिक्षक भर्ती में कर सकेंगे आवेदन
बीटीसी 2014 का रिजल्ट घोषित होने से उन अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है जो आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा (UP Shikshak Bharti Pariksha) में सम्मिलित होना चाहते थे। रिजल्ट में देरी को लेकर अभ्यर्थी इसलिए परेशान थे कि अगर समय से रिजल्ट घोषित नहीं हुआ तो वे शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। अविलंब रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी छह नवंबर से धरने पर बैठे थे।
7 दिसंबर से होग बीटीसी 2015 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा
परीक्षा नियामनक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बीटीसी-2015 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। बीटीसी-2015 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा नियामनक प्राधिकारी ने परीक्षा के पूरा शेड्यूल जिला प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट को भेज दिया गया है।
परीक्षा नियामनक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह द्वारा भेजे परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, सात दिसंबर प्रथम व द्वितीय प्रशनपत्र, आठ दिसंबर को तृतीय, चतुर्थ और पंचम प्रश्नपत्र, नौ दिसंबर को छठे और सातवें प्रश्नपत्र का इम्तिहान होगा।
Updated on:
03 Dec 2017 02:20 pm
Published on:
03 Dec 2017 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
