8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Budget 2021-22 : बजट में महिलाओं के लिए कई घोषणाएं, जानें- क्या है समर्थ योजना जिससे बनेंगी आत्मनिर्भर

UP Budget 2021-22 : योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट 5.50 लाख करोड़ का पेश किया

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Feb 22, 2021

photo_2021-02-22_12-37-29.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. योगी सरकार ने इस कार्यकाल का अंतिम बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया। 5.50 लाख करोड़ के सबसे बड़े बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने महिलाओं के लिए खजाना खोल दिया है। योगी सरकार के बजट में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्थ योजना शुरू की गई है। इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 से क्रियान्वित की जायेगी। बजट में इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गये हैं। इसके अलावा पुष्टाहार कार्यक्रम के लिए 4094 करोड़ रुपये तथा राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु 415 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रस्तावित महिला शक्ति केन्द्रों की स्थापना के लिए 32 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत सभी पात्र बालिकाओं को टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए 1200 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

क्या है समर्थ योजना
समर्थ यानी अपने काम को करने में पूरी तरह से सक्षम, केंद्र सरकार ने हाल ही में 18 राज्यों में इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बड़ी संख्या में महिलाओं को वस्त्र उद्योग का हुनर सिखाकर उन्हें समर्थ बनाया जाएगा। उनकी क्षमता को बढ़ाकर उन्हें पूरी तरह से ट्रेंड वर्कर बनाया जाएगा, जिससे रोजगार का अवसर पैदा होगा और बेरोजगारी भी दूर होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को 100 करोड़ रुपए, जानें- बजट में किसे क्या मिला